अब्दुल ने रचा इतिहास…. जिस कंपनी में पहले था सिक्योरिटी गॉर्ड वही बन गया सॉफ्टवेयर इंजीनियर

एक कहावत है कि अगर तुम्हारा जन्म किसी गरीब परिवार में होता है यो इसमे तुम्हारी कोई गलती नही है लेकिन अगर तुम्हारी मौ’त ग’रीबी में होती है तो इसमें तुम्हारी ही गल’ती है। तुम्हे जिंद’गी में आगे बढ़ने के लिए कभी भी सं’घर्ष किया ही नही। इसलिए कभी भी परिस्थि’तियों को देखकर भी हार नही माननी चाहिए।

इसके बारे में कहा जाता है कि जहाँ चाह होती है वही राह होती हैआज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने वाले है जिसने अपनी जिंदगी की शुरुआत एक सॉफ्टवेयर कम्पनी में गार्ड की नॉकरी से की थी। लेकिन इस इं’सान ने कभी भी हा’र नही मानी।

abdul news

इसों का नतीजा यह भी है कि आज वो उसी कम्पनी का सॉफ्ट’वेयर इं’जीनियर है। इस गार्ड का नाम अब्दुल करीम है। करीम सिर्फ 1000 रुपए लेकर अपने घर से निकले थे। अब्दुल ने सिर्फ 10 तक ही पढ़ाई की है।एक दिन अब्दुल ने कुछ बड़ा करने के लिए सोचा और वो चेन्नई के लिए रवाना हो गए।

साल 2013 में उन्होंने अपने घर को छोड़ दिया। उबके पास 1000 रुपए में से 700 रुपए का चेन्नई का टिकट आ गया। उनके पास महक 300 रुपए ही बचे। उन्होंने अपने गुजरा चलाया और चेन्नई की ZoHO कम्पनी में गार्ड की नॉकरी करने लगे।

abdul news

अब्दुल को HTML कम्प्यूटर सीखने का काफी शोक था। उन्होंने इसको भी सीखा। उन्होंने 10 महिनी की मेहनत के बाद जब सॉफ्टवेयर इंजीनियर का इन्त्रवई दिया तो वह पास भी हो गए। आक अब्दुल को पूरे 7 साल हो चुके है। इस कम्पनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

Leave a Comment