मोटर मैकेनिक के बेटे मोहम्मद शादाब ने रचा इतिहास, अमेरिका में हाई स्कूल किया टॅाप, यूएन में बनना चाहता है अधिकारी

अगर काबलियत हो कुछ कर गुजरने की और जज्बा हो तो कामयाबी किसी भी हाल में मुमकिन नही है। इन सब मे सबसे अहम है हौसला बनाए रखना, लगातर स्टडी पर ध्यान देना।ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र मोहम्मद शादाब ने, जिन्होंने केनेडी लुगर यूथ एक्सचेंज एंड स्टडी स्कॉरशिप के जरिए बेलफ़ास्ट एरिया हाईस्कूल अमेरिका में पढ़ाई की और 97.6 फीसदी अंक हासील करके स्कूल टॉप किया और देश , जिले का नाम रोशन किया है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मिंटो सर्किल ने कक्षा 9 की पढ़ाई करके शादाब ने स्कॉलरशिप के जरिए बेलफ़ास्ट एरिया हाईस्कूल में दाखिला किया। उन्हें स्कॉलरशिप में 28 हजार अमेरिका डॉलर, जो भारतिय मुद्रा में करीब 20 लाख रुपए मिले है।स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक 500 बच्चे पढ़ते थे। शादाब ने बताया कि फरवरी 2020 में उन्हें स्कूल में स्टूडेंट ऑफ द मन्थ भी चुना गया था।

aligarh motor mechanic son shadab top in america

महानगर के जमालपुर निवासी शादाब ने बताया कि उनकी अम्मी जरीना बेगम और अब्बू अरशद नूर पड़े लिखे नही है। शादाब का भाई भी बीसीए और उनकी बहन एएमयू के अब्दुल्ला गर्ल्स कॉलेज से 10 वी में पढ़ाई कर रही है। शादाब के पिता पेशे से मेकेनिक है औऱ अलीगढ़ में वो अपने परिवार के आजीविका चलाते है।

शादाब ने बताया कि उनको एक साल लग स्कॉलरशिप लेने में, जब वो 9 में पढ़ रहा था तब उसका चयन आल इंडिया एक्सप्रेस प्री इंग्लिश केम्प मुम्बई के लिए हुआ था। केम्प में अमेरिकन ट्रेनर टॉम ने केनेडी लुगर यूथ एक्सचेंज एंड स्टडी स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी दी।

Leave a Comment