इटालियन मोटरसाइकिल निर्माता कम्पनी Aprilia ने Aprilia Rs 660 ओर, Tuono 660 लांच कर दी है, कंपनी ने इन दोनो बाइक को इंटरनेशनल मार्केट मे पहले ही लांच कर दिया था, लेकीन को’रोना म’हामा’री ओर
अन्य कार;णों के चलते इस बाइ’क की इंडिया मे लांच डेट आगे बढती जा रही थी, मिडिल स्पोर्टस बाइक की 600 सीसी केटेगिरी मे यह मोस्ट एक्सपेन्सीव बाइक मे शुमार है|
piaggio group के चेयरमैन एडं एमडी Diego graffi ओर piaggio india के 2 व्हीलर बीजनेस हेड सुधान्शु अग्रवाल ने Aprilia Rs 660 ओर Tuono 660 को भारत मे लांच किया| नई Aprilia RS 660 की भारतीय बाजार मे कीमत 13.39 लाख, जबकि Tuono 660 की कीमत 13.09 लाख है (एक्स शोरूम इंडिया)
Aprilia RS 660 की कम्पीटीटीव बाइक Honda CBR650R, Kawasaki NUNJA 650 है जबकी Tuono 660 की कम्पीटीटीव बाइक Kawasaki z900, Triumph street triple RS है
इस बाइक मे 659 सीसी का Parellel twin cylinder, liquid-cooled engine, 270 डिग्री के फायरिंग ऑर्डर के साथ दिया गया है, जो कि 10,500 rpm पर 99 bhp की पावर देता है ओर, 10,500 RPM पर 67 Nm का टाँर्क जनरेट करता है इसमे 6-स्पीड गियरबोक्स मौजूद है
क्लिप ओन हेन्डलबार, एग्रेसिव राइडिंग पोजीशन इस बाइक को ट्रैक फ्रेन्डली बनाते है एडजस्टेबल व्हील कन्ट्रोल, ट्रैक्शन कन्ट्रोल, इंजन ब्रेक कन्ट्रोल के साथ ही इस बाइक मे थ्री-लेवल कोर्नरिंग ABS सिस्टम भी मौजूद है साथ ही इस बाइक मे बाइ-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर,
aprilia rs 660 price
क्रुज कन्ट्रोल, ओर पांच ड्राइविंग मोड – commute, dynamic, individual, challenge and Tume Attack मौजूद है बाइक मे मौजूद TFT display के जरिए सभी फंक्शन कंट्रोल किये जा सकते है|
कम्फर्ट के लिहाज से बात करे तो, Aprilia की इस बाइक मे 41 MM USD फ्रंट टोर्क, ओर Asymmetricaly-mounted rear monoshock दिया गया है, ब्रेकिंग के लिए इसमे 320 mm के फ्रंट फ्युल डिस्क ओर 220 mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है
aprilia rs 660, aprilia rs 660 price in india, aprilia rs 660 price, aprilia rs 660 top speed, aprilia rs 660 specs, aprilia rs 660 seat height, aprilia rsv4, aprilia rsv4 price in india, aprilia rsv4 price, aprilia rsv4 rr, aprilia rsv4 india price, aprilia rsv4 rf
इस दोनो बाइक की फ्युल टेंक केपेसिटी 15-लीटर है ओर इसका वजन करीब 183 किलोग्राम है