6 साल के अरहम ने रचा इतिहास, बना दुनिया का सबसे छोटा कम्प्यूटर प्रोग्रामर, जानिए

“पापा कहते है बड़ा नाम करेगा, बेटा हमारा बड़ा करेगा” जी, हा 6 साल के बच्चे अरहम दुनिया का सबसे छोटा कम्प्यूटर प्रोग्रामर बन गया । मुश्किल से 6 साल का बच्चा एबीसीडी और 1 से 100 तक गिनती सिख पाते है । वही अहमदाबाद के अरहम तलसानिया ने इतिहास रचते हुए बड़े बड़े सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को चौकाते हुए बड़ा काम किया है ।

छह साल के छोटे बच्चे अरहम ने कम्प्यूटर की दुनिया ऐसा काम किया है जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है । मात्र छह साल की उम्र में अरहम तलसानिया ने शक्तिशाली पायथन प्रोग्रामिंग भाषा को क्लियर करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। बता दे, यह परीक्षा 23 जनवरी 2020 को हुई थी । यह माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अधिकृत पियर्सन व्यू टेस्ट सेंटर में आयोजित की गई थी ।

youngest programmer in india

जानकर बताते है इस परीक्षा को इंजीनयर क्रेक नही कर पाते है लेकिन अरहम ने कर दिखाया है । अरहम ने पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश सात वर्षीय लड़के मोहम्मद हमजा के पहले ही गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ दिया । इस परीक्षा को पास करने के अलावा इसमें प्रतिष्ठित प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए 1000 में से 700 अंक चाहिए थे लेकिन अरहम 900 अंक लेकर सभी रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया ।

अरहम को माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी एसोसिएट द्वारा मान्यता मिली । बता दे, अहमदाबाद के रहने वाले अरहम के माता पिता दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर है । उन्होंने कहा कि आज इनके लिए बेहद खुशी का दिन है । उनके पिता ओम तलसानिया सॉफ्टवेयर इंजीनियर जबकिं उनकी पत्नी तृप्ति तलसानिया लेक्चरर और इंजीनियर है ।

Arham Om Talsania

अरहम के पिता ने कहा कि महज 2 साल की उम्र से ही उसे कंप्यूटर से काफी लगाव था । जब अरहम के पिता घर मे काम करते थे तो वो उनसे घर मे बहुत कुछ सीखता था । बता दे, इस परीक्षा की दुनिया मे काफी उच्चत्तरीय विश्वनीयता है, अरहम ने 6 साल की उम्र में इसे पास कर चौकाया जरूर है ।

अरहम के पिता ने कहा कि उनके बेटे की वो रोज़ रोज़ 1 -1 घण्टा क्लास लेते थे । बाद में खुद से ही अरहम प्रोग्रामिंग करने लग गया । बेटे की इस उपलब्धि पर माता पिता दोनों काफी खुश है।

Leave a Comment