एक वक़्त … कभी पैरों में पहनने के लिए नहीं होती थी चप्पल, आज है करोड़ो मालिक

Arokiaswamy Velumani Lifestyle :- जिंदगी हमेशा ही गुलाब का फूल लेकर नही खड़ी रहती है। उसके पीछे भी काटो से भरा हुआ सफर रहता है। जो कोई गहरी आंखों ही देख पाती है। बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने अपनी तकदीर से मेहनत को भी लिखा है। उन्होंने इस बात को भी दिखाया है कि जो लोग शिद्दत से काम करते है वो एक न एक दिन जरूर कामयाब भी होते है।

कोयम्बटूर के एक किसान का बेटा जो कभी दो वक्त की रोटी के लिए भी संघ’र्ष करता था आज वो शख्स दुनिया की सबसे बड़ी थाइराइड टेस्टिंग कम्पनी का भी मालिक है। एरोकेस्वामी वेलूमनी (Arokiaswamy Velumani) ने बचपन मे कई मुश्किओ का सामना भी किया था। आज उनकी कम्पनी थाओ कायर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के भी मलिक है।

Arokiaswamy Velumani

इस कम्पनी के पूरी दुनिया मे 1,112 आउटलेट्स भी है। भारत देश के साथ साथ नेपाल, बांग्लादेश और मध्य पूर्वी देशों में भी थाओ केयर की कई ऑफ़लट्स भी मौजूद है।14 सालों तक उन्होंने भाभा में काम करने के बाद अरोसकवमी ने अपनी कम्पनी खोलने की बात भी सोची। उनकी शादी सुमेथी वेलूमनी से

हुई थी जो कि बैंक कर्मचारी थी। जब उन्होंने कम्पनी खोली तो उनकी बीबी ही उनकी पत्नी कर्मचारी थी। कम्पनी के लिए उनकी पत्नी ने जॉब भी छोड़ दी। पहलीं लैब उन्होंने मुम्बई में खोली थी। बता दे कि उन्होंने अपने पीएफ के 1 लाख रूपए से इस कम्पनी को शुरू किया था।

Arokiaswamy Velumani

आपको बता दे कि साल 2020 में उनकी कम्पनी के रेवेन्यू 474 करोड़ रुपए थी। जब उनका 51 प्रतिशत प्रॉफिट भी बढ़ा था। फोबर्स इंडिया के मुताबिक ही उनकी कम्पनी पूरी दुनिया को हेल्थकेयर की सबसे सस्ती सुविधाए मुहैया भी कराती है।

Leave a Comment