ये हैं देश की टॉप 3 सबसे सस्ती बाइक्स, शुरूआती कीमत 49 हजार रूपये और देती है 80 kmpl का माइलेज

Best Mileage Bike In India :- भारतीय ऑटो मोबाइल बाजार मे बजट बाइक से लेकर सुपरबाइक तक के सैकड़ो विकल्प मौजूद है, लेकीन अमूमन भारतीय बाजार मे कम्युटर बाइक की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है| कम कीमत , बेहतरीन माइलेज ओर खास उपयोगिता के चलते इस सेग्मेंट की बाइक की भारतीय ऑटो मोबाइल मार्केट मे सबसे

ज्यादा पसंद किया जाता है, ओर इस सेग्मेंट मे शुरू से ही हीरो मोटोकोर्प ओर बजाज का दबदबा रहा है| हीरो ने हाल ही मे अपनी सबसे सस्ती बाइक HF100 को लांच किया था, वही दूसरी ओर बजाज ने भी कुछ दिनों पहले अपनीएन्ट्री लेवल बाइक की कीमतो मे अपडेट किया था|

Hero HF 100

आइये अब हम जानते है देश कि वो टाँप 3 सबसे सस्ती बाइक्स के बारे मे जो न केवल लो बजट बाइक के सेग्मेंट मे फिट है बल्कि, बेहद ही शानदार माइलेज भी प्रदान करती है

  • Best MIleage Bike In India 2021
    1.Hero HF 100
    2.Bajaj CT 100
    3.Bajaj Platina 100

1. Hero HF 100 – hero hf 100 डिजाईन ओर लुक के परस्पेक्ट के हिसाब बाजार मे पहले से मौजूद F deluxe जैसी दिखाई देती है, लेकीन कंपनी ने इसमे थोडा बदलाव भी किया है जो इसकी कीमत को कम करते है| इस

Bajaj Platina 100

बाइक मे HF deluxe की तर्ज पर ही 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मौजूद है जो कि 8.36PS कि पावर ओर 8.05Nm का टाँर्क जनरेट करता है| बेहतर माइलेज ओर परफार्मेंस के लिए इसमे फ्युल इंजेक्टेड तकनीक को भी शुमार किया गया है,साथ ही इसकी फ्युल टेंक केपेसिटी 9.1 लीटर की है ओर यह 70-75 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है

इस बाइक की एक्स शो रूम दिल्ली कि कीमत- 49,400 रूपये है ..कीमत – 49,400 रूपये …माइलेज- 70-75 किलोमीटर/लीटर ////2. Bajaj CT 100 – बजाज सीटी 100 भी कम्युटर सेग्मेंट की सबसे सस्ती बाइक मे शामिल है, इस बाइक मे कंपनी ने बीएस-6 मानक वाले 102cc की श्रमता का एयर कुल्ड,

Also More Read Article :-Click Here
Cheapest Bike In India 2021 : ये हैं भारत में मिलने वाली 5 सबसे सस्ती बाइक

Bajaj CT 100

सिंगल सिलेन्डर युक्त, ओर फ्युल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो की 7.5bhp की पावर ओर 8.34Nm का टार्क जनरेट करता है ओर यह 6-स्पीड गियरबोक्स के साथ आता है, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 48,152 रूपये है ओर यह 79-75 का माइलेज देती है ..कीमत – 49,152 रूपये ..माइलेज – 70-75 किलोमीटर/लीटर

//3. Bajaj platina 100 – बजाज की यह बाइक दो वेरिएटं के साथ आती है, जिसमे ड्रम ओर एलाँय वेरिएटं शामिल है, कंपनी ने इस बाइक मे 102cc की श्रमता वाला सिंगल सिलेंडर, एयर कुल्ड DTSi इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 7.9 PS की पावर

best mileage bike in india, the best mileage bike in india, best mileage bike in india 2020, best mileage bike in india 150cc, best mileage bike in india in 150cc, best mileage bike in india 2021, 125cc best mileage bike in india, best mileage bike in india 200cc, best mileage bike in india 2017, best mileage bike in india 125cc

the best mileage bike in india

ओर 8.3Nm का टाँर्क जनरेट करता है …हाल ही मे कंपनी ने इस दोनो वेरिएटं की कीमत मे 749 रूपये की बढोतरी की है, इस बाइक मे लोंग सीट टेकं पेड, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ सेमी डिजिटल एनाँलोग कंसोल भी मिलता है ..कीमत- 52,915 से 54,669 ..माइलेज- 80 किलोमीटर/लीटर

Leave a Comment