इस शहर के मेयर Bitcoin में लेंगे सैलेरी, सिटी को बनाएंगे Cryptocurrency का सेंटर!

Spread the love

देश मे क्रिप्टोकेरेन्सी धीरे धीरे लोगो के जिंदगी का हिस्सा बनती जा रही है। अब यह महज निवेश के लिए नही बल्कि राशन खरीदने से लेकर सेलरी तक के लिए इस्तेमाल में लाई जा रही है। दुनिया के कई बड़े शहरों में शुमार एक शहर के भावी मेयर का कहना

है कि वो अपनी सैलरी अब बिटकॉइन में लजे और शहरों को क्रिप्टोकेरेन्सी का केन्द्र बनाएंगे।अमेरिका के न्यूयार्क सिटी के भावी मेयर एरिक का कहना है कि वह अपनी तीन पहलीं सैलरी बिटकॉइन में लगाएंगे। इसी के साथ उन्होंने न्यूयार्क को

क्रिप्टोकेरेन्सी उद्योग का केन्द्रबनाने के अपने इरादे को बयान किया है।रॉयटर्स की खबर के मुताबिक एरिक का कहना है कि न्यूयार्क में वह हमेशा ही कुछ बड़ा करते है। इसलिए जब मैं मेयर बन जाऊंगा तब अपनी पहली 3सैलरी बिटकॉइन में लूंगा।

बता दे कि उनकी यह घोषण मियामी के मेयर फ्रांसिस के ट्वीट्स के जवाब में आई है। उन्होंने यह भी ट्वीट कर अपनी सैलरी बिटकॉइन में लेने की घोषणा की है।क्रिप्टोकेरेन्सी से एलन मास्क जैसे बड़े कॉरपरेट के पेमेंट लेने की कई खबर मीडिया में छाई रही है

लेकिन अल सल्वाडोर का अल जोते एक ऐसा गांव है जहां लोग काफी लंबे समय से बिटकॉइन से राशन,सब्जी और रोजमर्रा की जरूरत के समान खरीदते रहते है। इस छोटे से गांव की अर्थव्यवस्था ही क्रिप्टोकेरेन्सी पर आधारित है।

Leave a Comment

close