Cheapest Bike In India 2021 : ये हैं भारत में मिलने वाली 5 सबसे सस्ती बाइक

भारतीय ओटोमबाईल (indian automobile ) बाजार एशिया के टोप टेन ओटोमबाईल बाजारों मे शुमार है, यहा बजट बाइक से लेकर सुपरबाइक तक ऊके दर्जनों विकल्प मौजूद है, लेकीन आज हम आपको भारतीय ओटोमबाईल बाजार की पांच सबसे सस्ती top 5 cheapest bike in india

ओर किफायती बाइक के बारे मे बताने जा रहे है, अगर आपका बजट कम है ओर आप बाइक खरीदने की सोच रहे है,तो आपके लिए बाजार मे बाइक के काफ़ी विकल्प मौजूद है जिन्हे हम इस लेख मे आगे बताने जा रहे है cheapest bike in india with best mileage

Bajaj CT100

Bajaj CT100 : – सबसे सस्ती बाइक की हमारी सूची मे पहले स्थान पर आती है बजाज की सीटी 100,जो कि किक स्टार्ट (KS) ओर इलेक्ट्रिक स्टार्ट (ES) के दो वेरिएंट के साथ आती है Bajaj CT100 बाइक की एक्स शो रूम कीमत करीब 47,654 रूपये है,

वही दूसरी ओर इस बाइक के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत करीब 51,802 रूपये है इस बाइक का इंजन 102 सीसी का है जो कि सिंगल सिलेन्डर है यह इंजन 7.9 PS का पीक पावर के साथ 8.34 Nm का पीक पार्क जनरेट करता है साथ ही यह बाइक 4-स्पीड गियरबोक्स के साथ आती है

Hero HF deluxe
Hero HF deluxe

Hero HF deluxe : – हीरो मोटरीकोर्प कम्पनी के लाइनअप मे सबसे सस्ती बाइक HF Deluxe है, यह बाइक कई वेरिएटं मे मौजूद है जैसे – किक स्टार्ट के साथ स्पोक व्हिल्स, किक स्टार्ट(अलोय व्हील), सेल्फ स्टार्ट, ओर सेल्फ स्टार्ट i3S etc|

एचएफ बाइक की एक्स शोरूम कीमत 50,200 रूपये से शुरू होती है, ओर 61,225 रूपये तक जाती है, 97.2 cc सिंगल सिलेन्डर इंजन के साथ आने वाली ये बाइक 8.02 PS का पावर ओर, 8.05 का टाँर्क जनरेट करता है

Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100 : – Bajaj platina 100 मूल रूप से बजाज CT100 का ही अपमार्केट वर्जन है, 102 सीसी सिंगल सिलेन्डर के साथ आने वाली ये बाइक 7.9 PS का पावर ओर 8.3 Nm का टार्क जनरेट करता है इस बाइक की कीमत 52,166 रूपये से शौरू होकर 63,578 तक जाती है इंडिया मे यह बाइक औईन वेरिएटं के साथ आती है

TVS Sport : – TVS sport बाइक किक स्टार्ट ओर इलेक्ट्रिक स्टार्ट टाइप के दो वेरिएटं के साथ आती है, किक स्टार्ट वर्जन की दिल्ली मे एक्स शोरूम कीमत करीब 56,100 रूपये से शुरू होती है वही, दूसरी ओर

TVS Sport

इलेक्ट्रिक स्टार्ट की कीमत 62,950 तक जाती है इस मोटरसाइकिल मे 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मौजूद है, जो की 8.29 PS पावर ओर 8.7 Nm का टार्क जनरेट करता है

Honda CD 110 Dream : – जापानी मोटरसाइकिल निर्माता कम्पनी Honda की भारत मे सबसे सस्ती बाइक CD110 Dream इंडियन मार्केट मे दो वेरिएटं – स्टैंडर्ड ओर डीलक्स के साथ मौजूद है, सीडी 110 ड्रीम दिल्ली मे 64,508 रूपये से शुरू होकर 65,508 रूपये तक जाती है|

Honda CD 110 Dream
Honda CD 110 Dream

सीडी 110 ड्रीम डाइक मे 109.51 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मौजूद हो जो की 8.79 PS का पावर ओर 9.30 Nm का टार्क जनरेट करता है इस बाइक मे 4-स्पीड गियरबोक्स मौजूद है Honda CD 110 Dream

Leave a Comment