साजिद खान ने मचाया बांग्लादेश के मैदान पर तहलका, तोड़ा अकरम-वक़ार-इमरान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर ने लिया पहला टेस्ट विकेट, वीडियो देखें

दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने बंगलादेश को पारी और 8 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान ने यह टेस्ट मैच महज 2 दिन में खत्म किया जिसमे सबसे अहम् योगदान साजिद खान का रहा जिन्होंने मैच में कुल १२ विकेट हासिल किये। पहली पारी में 8 विकेट चटकाने वाले साजिद ने दूसरी पारी में १० ओवर तक की विकेट नहीं मिला था लेकिन

उन्होंने बांग्ला के सबसे मजबूत बल्लेबाज साकिब को आउट मैच का रुख पूरी तरह पाक की ओर मोड़ दिया। बाबर आजम की बल्लेबाजी दुनिया मे कायल है। वनडे, टी 20 और तीनो फॉर्मेट पर ही बाबर आजमक बल्ला जमकर बोलता है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ़ ढाका टेस्ट मेंबीते दिनों ही babar आजम ने कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद शायद किसी को नही थी।

cricket ban vs pakistan 2021 test babar azam

बाबत आजम ने पहलीं बार अपन इंटरनेशनल करियरमें गेंदबाजी की। बाबर आझम ने बांग्लादेश के खिलाफ एक ओवर फेका और वो विकेट लेने के बेहद करीब ही पहुँचे। बाबर ने एक ओवर में एक रन बना दिया और ढाका की स्पिन फ्रेंडली विकेटी पर उन्होंने कमाल की लेंथ हिट की।

हालांकि बाबर दूसरी पारी में पहले ही ओवर में विकेट लेने में कामयाब हो गए। उन्होंने महज 2 ओवर गेंदबाजी की और 1 महत्वपूर्ण विकेट निकाला। बाबर आजम ने बांग्लादेश की पारी के 26वे ओवर में गेंदबाजी करने आए और उनकीपाचवी गेंद पर

cricket ban vs pakistan 2021 test babar azam

वि’रो’धी बल्लेबाज तेजुल इस्लाम बाल बाल बचे। बाबर आजम की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की गई लेकिन वो फील्डर तक पहुँचने से पहले ही जमीन पर गिर गई।

बाबर आजम की गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वा’यर’ल हो रहा है। बाबर आजम के फैन्स उनकी तारीफ करते हुए नही थक रहे है।इसके बाद पाकिस्तान ने चौथे सत्र में 4 विकेट पर 300 रन बनाकर अपनी पहली पारी को घोषित किया। साजिद नेमहज 35 रन देकर 6 विकेट लिए और चौथे

दिन का खेल खत्म होते होते बांग्लादेश ने 76 रन पर 7 विकेट गवा दिए। अभी भी एक दिन का खेल बचा हुआ था बांग्लादेश को फॉलोऑन बचने के लिए 25 रन की और ज्यादा जरूरत थी। जबकि टीम पाकिस्तान ने पहलीं पारी के आधार पर 224 रन पीछे है और उसके तीन विकेटी बचे हुए है

Leave a Comment