अब पेट्रोल स्कूटर को बदला जा सकेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर में, लगेंगे सिर्फ इतने रूपये, जानिए पूरा प्रोसेस

देश मे इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक से एक नये मॉडल लौन्च हो रहे है, इलेक्ट्रिक स्कूटर की demand ने मार्किट मे धूम मचा रखि है। इस बीच मैं बंगलूरू की कुच स्टार्टअप कंपनी ने पैट्रोल से चलने वाली किसी भी पुरानी स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर मे बदल देने की एक अनूठी पहल जू शुरुआत की है.

इसके लिये कोई बडी रकम का खर्चा भी नही आ रहा है, यही नही एक कंपनी तो hybrid स्कूटर भी बनाकर दे रही है| राइड sharing की सुविधा देने वाली बंगलूरू की एक start-up कंपनी Bounce ने एसी ही स्कीम शुरु की है. कंपनी किसी भी पुराने internal combustion इंजन वाले स्कूटर मे

electric scooter kit price

इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी लगाकर उसे इलेक्ट्रिक स्कूटर मे बदल रही है, इसके लिये कंपनी सिर्फ 20 हज़ार रूपये चार्ज करती है| बढ़ती जा रही है demand : – ब्लूम्बेर्ग की ताजा रेपोर्ट के मुताबिक कंपनी पुराने स्कूटर मे एक रेट्रोफीट किट लगाती है, जिसमे इलेक्ट्रिक मोटर,

battery होती है. बाउंस के को-फाऊंडर विवेकानंद हल्लेकरे ने इस बारे मे बताया की कंपनी ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पुराने परम्परागत स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर मे बदलना शुरु किया था, लेकिन जल्दी ही यह आभास हो गया की यह तो बहुत बड़ा बाज़ार साबित हो सकता है|

इन कंपनी का भी है ऑफर : – bounce कंपनी के बाद Etrio और मलदर्ग auto-component नाम की कंपनी की इस किट को लेकर मार्केट मे उतर आई है, देश मे पैट्रोल कि कीमत 100 के पार चला गया है एसे मे लोगो का रुझान इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ जाने लगा है,

हाल ही के ola, hero, simple energy जेसी कई कंपनी भी बाज़ार मे इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल लेकर उतरे है| bounce नाम की ये कंपनी अब तक 1000 से ज्यादा पुराने स्कूटर को इलेक्ट्रिक स्कूटर मे बदल चुकी है, अब यह कंपनी इन स्कूटर owner के लिये सर्विस सेंटर भी खोल रही है.

एक बार मे charge करने पर यह 65 मिलिमीटर तक चलाई जा सकती है, उन्होने बताया की यह कीट automotive association of india के द्वारा प्रमाणित है।

Leave a Comment