19 साल की उम्र इंग्लैंड के क्रिकेटर हासिब अहमद ने रचा था इतिहास, जानिए हासिब की क्या है खासियत जिसकी वजह से टीम इंग्लैंड में मिली एंट्री

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचो की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लोड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। जहां पर इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रुत ने टॉस जीतकर। पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया है। जहाँ पर स्टुअर्ड के चोटिल होने के चलते मार्क वूड को मज’बूरी में शामिल करना भी प’ड़ा तो वही कप्तान जो रुट ने डैनियल लॉरेंस की जगह मोइन अली को मौका भी दिया है।

हालांकि इस दौरान टीम में एक और बदलाव देखने को भी मिला है। जिससे सभी का ध्यान अपनी और भी खींच लिया है।जो रुट ने जैक क्राउली की जगज टीम में हासिब हमीद को मौका भी दिया है। ऐसे में फैन्स इस ख़िलाडी के बारे में जानने की इच्छा जताते हुए भी नजर आए है।बता दे कि 17 जनवरी।1997 को जन्मे इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी ने साल 2016 में भारत दौरे पर अपने

england haseeb hameed

अंतरास्ट्रीय टेस्ट करियर का आगज भी किया था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज भी रहे है। राजकोट के मैदान पर भारत देश के खिलाफ डेब्यू करते हुए हासिब हमीद ने शानदार बल्लेबाजी भी की है। उन्होंने पहली पारी में 82 रनों के

अपना योगदान भी दिया है। हासिब हमीद ने महज 19 साल 297 दिन की उम्र में डेब्यू किया और सबसे युवा ओपनर के अलावा सबसे युवा खिलाडीयो की लिस्ट में पांचवा स्थान भी हासिल किया है। बता दे इंग्लैंड टीम ने लॉर्ड्स में हसीब क अलावा स्पिनर मोईन अली को प्लेयिंग इलेवन में जगह दी है।

england haseeb hameed

इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में 3 बदलाव भी किए है। भारत ने लॉर्ड्स के पहले दिन मजबूत शुरुआत के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। बता दे, भारतीय ओपनर ने पहले दिन शतकीय साझेदारी की इनमे से के एल राहुल शतक बनाने में कामयाब रहे और पहले दिन नाबाद लौटे।

Leave a Comment