चारों ओर पाक बल्लेबाज फवाद आलम की सेंचुरी के चर्चे, बना डाला अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कारण से जानें क्यों है खास

10 साल बाद शायद ही कोई ख़ि’लाडी की अ’चानक से टीम में वापसी होती है उसे लक की कहा जा सकता है। इतने लंबे इंतजार से पहले ही कुछ खिला’ड़ी उम्मीद भी छोड़ देते है। घर बैठे ही स’न्यास ही ले लेते है। क्रि’केट की दुनि’या मे इसके कई उ’दाहरण भी देखने को मिलते है। पा’कि’स्तान के फवाद आलम में अपनी एक नई कहानी भी लिख दी है।

कभी भी उम्मीद न छोड़ने और हार न मानने का उदाहरण पेश भी किया गया है। 10 साल के टेस्ट टीम और 88 टेस्ट से बाहर रहने के बावजुद भी उन्होंने उम्मीद को नही छोड़ा है और टीम में वापसी भी की है। साल 2009 में श्रीलंका के खि’लाफ शतक जड़कर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करबे वाले फवाद

fawad alam

इसके सिर्फ 2 और टेस्ट मैच खेल पाए और टीम से बाहर भी हो गए है । पा’कि’स्तान के चयन’कर्ताओं को 10 साल के बाद फवाद वापस से याद भी आए और पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन टेस्ट से उनकी टीम में वाप’सी भी को है। वाप’सी के बाद पहले मैच में वह भले ही डक हो गए थे।

फवाद के एक बल्ले से इस तरह से हंगामा मचाया की एक साल में पा’कि’स्तान बोर्ड चयनकर्ता तो क्या पूरी दुनिया इसका नाम कभी भी नही भूल पाएगी। फवाद ने वापसी करने के बाद सालभर में 4 शतक जड़ दिए है। उनके नाम कुल 5 टेस्ट शतक हो गए है।

fawad alam

उन्होंने साल 2020 ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 102रन, जनवरी 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 109 रन, अप्रैल 2021 में जिम्बाब्बे के खिलाफ140 रन औरअब वेस्टइंडीज के खिलाफ 124रन भी बनाए है।

Leave a Comment