80 करोड़ गरीबों को इस योजना के तहत 30 नवंबर के बाद नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, जानिए

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबो को नवंबर के बाद मुफ्त राशन शायद अब नही मिलेगा। बीते दिनों ही खाद्य सचिव ने कहा है कि इस स्कीम के तहत नवंबर के बाद भी गरीबो को राशन दिए जाने का फिलहाल कोई प्रस्ता’व भी नही है। बतादे कि बीते साल से ही

केंद्र सरकार की और से इस स्कीम के तहतगरीब परिवारों को मुफ्त रिशन मुहैया कराया भी जा रहा है। इसी साल जून में पीएम नरेंद्र मोदी के 9 और से इस स्कीम को नवंबर तक बढ़ाने का एलान भी किया गया था। पीएम मोदी ने 30 जून के अपबे भाषण में कहा था कि

free ration distribution pmgky november

8 महीने में मुफ्त राशन के वितरण में सरकार को कुल 1.5 लाख करोड़ रुपए की रकम खर्च करनी भी पड़ी है। खाद्य सचिव सुधंशु पाण्डेय ने बीते दिनों ही कहा है कि अर्थव्यवस्था अब सुधार की ओर से बढ़ रही है। ऐसे में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजनाके विस्तार का कोईप्लान भी नही है।

महंगे खाद्य तेल की महंगाई के सवालों पर उन्होंने कहा है कि देश में कई राज्यो में इसमें कमी देखने को भी मिल रही है। 7 रुपए को लेकर 20 रुपए तक कमी अलग अलग स्थानों परभी देखने को मिल रही है। पाम आयल, मुगफली के तेल और सनफ्लावर

free ration distribution pmgky november

आयल में कमी दिख भी रही है। बता दे कि बीते दिनों में खाद्य तेलों की महंगाई बड़ा मुद्दा भी बनाया है। जिसने सरकार के प्रयासों से मामूली कमी भी आई है। लेकिन अब भी इसकी कीमत200 रुपए प्रति लीटर के पारही बनी हुई है।

Leave a Comment