इंटरव्यू सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जो सुबह 4 पैर, दोपहर में 2 पैर और शाम में 3 पैर पर चलता हैं?

पूरे हिंदुस्तान में ऐसे कई युवा छात्र है जो प्रतियोगिता परी’क्षाओं में सफल हो पाते है। कुछ युवा ऐसे भी होते है जो दिन रात मेहनत करके पढ़ाई करते है और अधिकारी बनने की तमन्ना के साथ इस परीक्षा में बैठते है कोई इस परीक्षा को पहली बार ही क्वालीफाई कर लेता है तो कोई

पाचवी बार के आईएस और आईपीएस बन जाते है। यूपीएससी की परीक्षा 3 चरणों मे पूरी होती है।पहले दो भाग लिखित और अंतिम भाग मौखिक होता है।मौखिक के दौरान बहुत दमदार सवाल किए जाते है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने वाले है।

सवाल:पेड़ पर पांच पक्षी बैठे है जिनमे से दो ने उड़ना चुना, बताए कि उस पेड़ पर कितने पक्षी बैठे है। जवाब: पांच क्योकि दो ने उस वक्त सिर्फ उडने का फैसला लिया था लेकिन वह उड़े नही। सवाल: राजेस अपने साथ बैठी हुई महिला को बताता है कि वह मेरी पत्नी के पति की मा की बेटी

हैतो बताए कि उस महिला का राजेश से कौन सा सम्वन्ध है। जवाब: बहन सवाल: इस कौन सा जीव है जो सुबह 4 पैर, दोपहर में 2 पैर और शाम में 3 पैर चलता है? जवाब: मनुष्य जब बच्चा होता है तो वह उसकी सुबह होती है वो इस समय घटने और कोहनियों के बल पर चलता है

यानी कि 4 पैर, दोपहर में 2 यानी जब वह जवान होता है तो वह अपने दो पैर पर चलबे के काबिल होता है। वह उसकी दोपह र होती है। जब बूढ़ा होता है तो वह उसकी शाम होती है जैसे कि वह लाठी लेकर चलता है।

Leave a Comment