टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में नहीं चुने जाने पर फूट-फूट रोने लगे इमरान ताहिर, कोच पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- पहले तो…

टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर को यूएई और ओमान भी होगा। दक्षिण अफ्रीका ने इस अहम टूर्नमेंट के लिए अपनी सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया है। इस टीम में दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर को जगह नही मिली है। जिससे वह नाखुश भी है और बेहद नाराज भी नजर आए। उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के माध्यम से दर्ज कराई।

42 वर्षीय ताहिर ने इस बात का खुलासा भी किया है कि सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने पिछले साल भी उनके साथ संवाद किया था। उन्हें टी 20 विश्वकप टीम में जगह देने का विश्वास भी दिया था। जो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में भी होने वाला था। हालांकि उसने बाद से ताहिर और स्मिथ के बीच कुछ भी बात नही हुई है।

south africa spinner imran tahir

इमरान ताहिर ने कहा है कि मुझे अच्छा नही लग रहा है कि मैं टीम मैं नही हूँ। पिछले साल ही ग्रीम स्मिथ ने मुझसे बात भी की थी। मैं चाहता हूं कि आप विश्व कप में खेलेंगे। जो ऑस्ट्रेलिया में होना था। मैंने ग्रीम स्मिथ से कहा था कि मैं उपलब्ध,सम्मान को भी महसूस कर रहा हूं।

क्योंकि आप मुझे सम्मान भी दे रहे है। मैं तैयार हूं। मैं कड़ी मेहनत भी कर रह हूं। आप मेरा प्रदर्शन को भी देख सकते है। उन्होंने कहा है कि इसलिए मुझे टीम में चाहते हैलेकिन उसके बाद मेरे से किसी ने भी सम्पर्क नही किया।

south africa spinner imran tahir

दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर भी बने। दक्षिण अफ्रीका टी 20 टीम के भविष्य के लिए अपनी योजनाओं पर चर्चा करने के लिए इमरान ताहिर से सम्पर्क भी किया गया था।

Leave a Comment