IPL में इमरान ताहिर ने रचा इतिहास , पर्पल कैप जीतकर हुए मालामाल

चेन्नई सुपर किंग के लेग स्पिनर इमरान ताहिर इंडियन प्रीमियम लीग (आईपी एल) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे । आईपीएल के 12 वे सीजन में इमरान ताहिर की गेंदबाजी का जलवा पूरे समय कायम रहा और आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के कारण उन्हें पर्पल कैप से नवाजा गया । बता दे , आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है ।ताहिर ने इस आईपीएल में 17 मैच खेले । उन्होंने 17 पारियों में कुल 26 विकेट अपने नाम किये ।

बता दे , इमरान ताहिर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है ।उन्होंने किसी भी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने पहले स्पिनर बन गए है ।उन्होंने सुनील नरेन (2012) और हरभजन सिंह (2013) में 24-24 विकेट लेने के रिकॉर्ड को ब्रेक किया है । ताहिर आईपीएल में प्रज्ञान ओझा के बाद पर्पल कैप लेने वाले दूसरे स्पिनर बन गए है। बता दे ,आईपीएल की पर्पल कैप की प्राइस मनी 10 लाख रुपये थी ।

इमरान ताहिर को इस सीजन में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के कारण 10 लाख का चेक दिया गया । इस आईपीएल में बेहतरीन प्रदशन 12 रन देकर 4 विकेट रहा। ताहिर ने इस दौरान कुल 431 रन दिए।इस आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी दिल्ली केपिटल्स के कागिसो रबाडा रहे ।उन्होंने 12 मैचों में 368 रन देकर 25 विकेट अपने नाम किए थे। रबाडा चोट के चलते वापस अपने देश साउथ अफ्रीका लौट गए थे ।

बता दे ,ताहिर भी साउथ अफ्रीका की अंतराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में रबाडा के साथ के खेलते है। रबाडा चोट के चलते 3 मैच नही खेल पाए थे जिसके फायदा ताहिर को मिला । ताहिर ने फाइनल मैच में भी 2 विकेट अपने नाम किए ।तीसरे स्थान लर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी दीपक चाहर रहे। उन्होंने इस सीजन में 17 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए । राजस्थान के श्रेयस गोपाल ने इस सीजन में 14 मैच खेलकर 20 विकेट अपने नाम किए। पांचवे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी खलील अहमद 9 मैचों में 19 विकेट लेकर पाँचवे स्थान पर रहे ।

Leave a Comment