इन तरीकों से बाइक का माइलेज हो जाएगा दोगुना, पैसों की भी होगी बचत

भारत मे गाड़ी खरीदते समय कीमत के अलावा जिस चीज पर लोग ज्यादा ध्यान देते है। वह इसकी ईंधन खपत क्षमता भी ज्यात होती है। पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण ज्यादा माइकेज देने वाली गाड़ी लोगो की पसन्द भी होती है। आप कुछ अन्य तरीकों से भी गाड़ी के माइलेज को भी बढ़ा सकते है और कम ईंधनों में काम भी चला सकते है।

रखरखव और नियमित सर्विस :- गाड़ी के नियमित रखरखाव और नियमित सर्विस से इसके माईलेज को बढ़ाने में भी मदद मिलती है। गाड़ियों में घूमने वाले हिस्से जैसे इंजन और गियरबॉक्स की लुब्रिकेशन करने की भी जरूरत होती है। ऐसा नही करने पर इसका माइलेज भी ज्यादा जो जाता है । सर्विस ऑइल चेंज,

increase mileage of your car or bike

कूलेंट ऑइल का लेवल, चेन लुब्रिकेशन पर सबसे ज्यादा खास धयान भी दे। टायर प्रेसर पर ध्यान दे :- टायर प्रेशर पर धयान दे। मेन्युफेक्चरिंग के मुताबिक टायर को इंफकेट किया भी जाए,इस चीज की जिम्मेदारी सिर्फ ड्राइवर की होनी भी चाहिए। … गाड़ी खड़ी हो तो इंजन को बंद कर दे :- जब गाड़ी

खड़ी हो तो इंजन को बंद कर दे। अगर आप ट्रैफिके में 10 सेकेंड्स से ज्यादा फस गए हो तो इग्निशन को बंद कर दे। इससे आपका फ्यूल भी बचेगा। … क्लच का ज्यादा इस्तेमाल न करे:- जहां क्लच की जरूरत न हो, वहां इसका इस्तेमाल न करे। नए गाड़ी चालने वाले अक्सर

increase mileage of your car or bike

क्लच पर ज्यादा ही जोर देते है। इससे ज्यादा फ्यूल भी ख़र्च होता है। इसके अलावा उचित गियर का इस्तेमाल करे, ट्रैफिक अलर्ट, जीपीएस का इस्तेमाल आदि का ध्यान देना भी बहुत जरूरी है

Leave a Comment