सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी की लिस्ट में जामिया मिलिया बना नम्बर वन, जाने- बाकि का हाल, जेएनयू भी पिछड़ा

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी बीते महीनों में नाग’रिक’ता संशो’धन का’नून के खिला’फ वि’रोध प्रदर्शन का मु’ख्य केंद्र बनकर सुर्खिया बटौरी थी । अब इस यूनिवर्सिटी ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है। यूनिवर्सिटी को 90 फीसदी स्कोर के साथ रैंकिंग में पहले पायदान पर आई है।

बता दे, जामिया ने पहले स्थान पर आकर अलीगढ़ और जेएनयू जैसी यूनिवर्सिटी को पछाड़ दिया है। इसके बाद जामिया के बाद दूसरे पायदान पर अरूणाचल प्रदेश की राजीव गांधी यूनिवर्सिटी को 83 फीसदी स्कोर प्राप्त हुआ है। इसके वाद अपना मकाम रखने वाली जवाहरलाल यूनिवर्सिटी ने 82 फीसदी स्कोर प्राप्त किया है।

jamia millia islamia

इसके बाद अगर बात करे चौथा स्थान की तो इस बार अलीगढ़ यूनिवर्सिटी चौथे नम्बर पर आ गई है। उसे 78 फीसदी स्कोर मिला है। टीओआई के मुताबिक, जामिया यूनिवर्सिटी की चांसलर नजमा अख्तर ने कहा है कि यह यूनिवर्सिटी के लिए बहुत ही अच्छी बात है कि यह पहले नम्बर पर आई है। खासतौर से जामिया बीते महीनों से बहुत ही चुनोतिपूर्ण समय से गुजर था।

सीए ए विरोधी प्रदर्शन के बाद महीनों तक यूनिवर्सिटी एक मुख्य केंद्र में उभरी थी।बता दे कि यूनिवर्सिटी का मूल्यांकन 2019-20 में तय किए गए एमआयु से होता है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में मुल्यांक कई पैमानों को आधार बना कर किया जाता है।

jamia millia islamia

जिंसमे मुख्य तौर पर कई पाठ्यक्रमों यूजी, पीजी, पीएचडी में छात्रों की संख्या और लेगिंग अनुपात भी शामिल होता है। इसके साथ ही इसमी केम्पस प्लेसमेंट भी मुख्य आधार होता है। नेट और गेट परीक्षा मेंसफल होने वाले स्टुडेंट्स के आधार पर भी यूनिवर्सिटी को स्कोर दिया जाता है।

Leave a Comment