जामिया के मोहम्मद काशिफ का बड़ा कारनामा, ISRO की परीक्षा में किया टॉप, पूरा देश दे रहा बधाई

जामिया मिलिया से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है । जामिया मिलिया इस्लामिया के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय मस के पूर्व छात्र मोहम्मद काशिफ ने इतिहास रच दिया है । भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन इसरो की केन्द्रीय भर्ती एग्जाम 2019 में वैज्ञानिक पद के लिए चयन हुआ है ।

मोहम्मद काशिफ ने न सिर्फ एग्जाम को पास किया बल्कि उन्होंने इस परीक्षा में पहला स्थान पाकर सभी को हैरान मर दिया है ।इसरो ने इस परीक्षा के नतीजे बीते दिनों की जारी किए है । नतीजे सामने आने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिक में पढ़ने वाले छात्र काशिफ के परिवार को यकीन नही हो रहा है उन्होंने इतनी बड़ी परीक्षा पास कर ली है ।

आपको बता दे, काशिफ ने साल 2019 में जामिया मिलाया इस्लामिया से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। काशिफ के अलावा अमित कुमार और अरीब अहमद ने इतिहास रचते हुए देश का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान इसरो में वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है ।

इसरो ने साल 2020 के एससी स्तर के वैज्ञानिकों के लिए लिखित परीक्षा ली थी । इसे परीक्षा को पास करने के बाद उन्होंने उम्मीदवारों को जुलाई 2021 में इंटरव्यू के लिए बुलाया था । इसी इंटरव्यू में जामिया के 43 छात्रों ने बाजी मारी है ।

JMI STUDENT TOP isro exam

जामिया के छात्रों के शानदार प्रदर्शन के बाद कुलपति नजमा अख्तर ने पास हुए तीनो छात्रों को शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि। अन्य छात्रों को अनुसंधान में अपना कैरियर बनाने के लिए आगे आना चाहिए । उन्होंने कहा कि जामिया के इन छात्रों की प्रेणना ही बाकी के छात्रों को प्रोत्साहित करेगी ।

Leave a Comment