खुशदिल शाह ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, सबसे तेज शतक बनाकर रचा इतिहास, रोहित-मिलर-गुप्टिल के रिकार्ड की …

पाकिस्तान के बल्लेबाज ने घरेलू नेशनल टूर्नामेंट में रिकार्ड बनाया है । बतादे, टी 20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले का रिकार्ड दुनिया के सबसे घाटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 30 गेंदों पर शतक लगाया था । ये रिकार्ड गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पुणे के खिलाफ लगाया था । पाकिस्तान के घरेलू नेशनल टी 20 टूर्नामेंट में धमाकेदार रिकॉर्ड देखने को मिला है ।

बल्लेबाज खुशदिल शाह ने नया कीर्तिमान स्थापित किया । खुशदिल ने साउदर्न पंजाब की ओर से खेलते हुए सिंध के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक लगाकर कई रिकार्ड तोड़ दिए है । बाए हाथ के बल्लेबाज खुशदिल शाह ने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक लगाकर सनसनी फैला दी हव। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 9 छक्के लगाए । खुशदिल ने सबसे तेज शतक लगाने का 8 साल पुराना रिकार्ड भी तोड़ दिया है ।

kushdil shah

शाह अब पाकिस्तान में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है ।बता दे, इससे पहले ये रिकार्ड अहमद शहजाद के नाम थे जिन्होंने बांग्लादेश प्रीमियम में खुलते हुए 40 गेंदों पर शतक लगाया था । सबसे तेज शतक लगाने के मामले में वो पूरी दुनिया मे सयुक्त स्थान पर पांचवे स्थान पर है । खुशदिल ने भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल की बराबरी कर ली ।

इन तीनो बल्लेबाजों ने 35 गेंदों पर शतक लगाया था ।टी 20 में सबसे तेज शतक लगाने वालों की सूची में क्रिस गेल सबसे ऊपर है । गेल ने मात्र 30 गेंदों पर शतक जड़ा था। यह रिकार्ड उन्होंने विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए बनाया था ।इस मैच में गेल ने 175 रन की पारी खेली थी । दूसरे स्थान पर ऋषभ पंत का नाम शामिल है जिन्होंने 32 गेंदों पर शतक जमाया था ।

kushdil shah

पूर्व ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज एंड्रयू साइमंड 34 गेंदों पर शतक जड़ चुके है। खुशदिल शाह के तूफानी शतक से। साउदर्न पंजाब ने सिंध की टीम को 2 विकेट से हरा दिया । सिंध की टीम ने 217 रन बनाए थे जवाब में पंजाब की टीम ने 43 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे ।लेकिन बाद में खुशदिल की बल्लेबाजी के कारण पंजाब मैच जीतने में कामयाब रहा और शाह ने 100 रन बनाए ।

Leave a Comment