मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स में बनाया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन, कपिल देव .. आरपी सिंह पीछे छूटे, जानिए

भारतीय क्रिकेट टीम ने इसे तो कई तरह के इतिहाज़ में अपना नाम दर्ज किया है।हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉड्र्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंगलेंड को 151 रनों से भी हरा दिया है। 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंगलेंड की टीम सिर्फ 120रनों पर ही ऑलआउट हो गई है।

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0से बढ़त को हासिल किया है।इस मुकाबले में मोहम्मदसिराज ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया है। सिराज ने इस मुकाबले में 126 रन देकर 8 विकेटी को भी हासिल किया है। जो लॉर्ड्स के मैदान पर एक टेस्ट में

mohammad siraj test

एक भारतीय गेंदबाजो द्वारा किया गया बहुत ही ज्यादा प्रदर्शन है।बता दे कि इस मामले में सिराज ने महान कपिल देव का भी रिकॉर्ड तोड़ा है। कपिल ने जून 1982 में इंगलेंड के खिलाफ लोडर्स में खेले गए मुकाबले में 168 रन देकर 8 विकेट को हासिल किया था।

इस लिस्ट में इससे पहले तीसरे नम्बर पर आरपी सिंह है। जिन्होंने साल 2017 में खेले गए मुकाबले में 117 रन देकर 7 विकेट भी चटकाए थे।आपको बता दे कि सिराज ने पहलीं पारी में 94 रन देकर 4 विकेट और दूसरी पारी में 32 रन देकर 4 विकेट को हासिल किया था।

mohammad siraj test

सिराज ने इस टेस्ट मेदोनो परियों में हैट्रिक लेने से भी चूक गए थे भारत और इंग्लेंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लोडर्स के मैदान पर खेला जाएगा

Leave a Comment