मिलिए लॉर्ड्स में भारत की ऐतिहासिक जीत के हीरो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज से, जिनके आगे इंग्लैंड ने किया सरेंडर

लोड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया ने बीते दिनों जी इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को महज 51.5 ओवर में 120 रनों पर ढेर की कमाल की जीत भी हासिल की है। एक समय ऐसा लग रहा था कि यह मैच इंग्लैंड जीत सकता है लेकिन टीम इंडिया ने गेंद और बल्ले से इस कमाल का

खेल दिखाकर इस मैच को अपने नाम किया है। भारत ने लोड्स टेस्ट 151 रनों से जीता और 1-0 से पांच मैचों की सीरीज में बढ़त को हासिल किया है।इस मैच को जिताने में भारत के कुछ ऐसे भी खिलाडी है शायद जिनके योगदान के बाद यह मैच नही जीता जाता। केएल राहुल- लोड्स टेस्ट के पहले दिन जब

mohammd siraj and mohammad shami lords 2021

जेम्स एंडरसन की गेंद हवा में स्विंग हो रही थी तो केएल राहुल विकेट पर चट्टा’न की तरह ही जमा रहे। दाईं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक भी लगाया है और 129 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली है। 2. रोहित शर्मा- रोहित ने भी शानदार प्रदर्शन किया ह।

उन्होंने 145 गेंदों में 83रन बनाए है। //3. पुजारा- पुजारा और रहाणे ने टीम को सहारा भी दिया है। इन दोनों बल्लेबाजो ने 297 गेंदों में 100 रन बनाए है। 4. मोहम्मद सिराज- सिराज ने परियों में 8 विकेट चटकाए है। सिराज ने लगातार दो गेंदों पर मोइन अली और सेम करेन को।

mohammd siraj and mohammad shami lords 2021

आउट कर टीम इंडिया में जीत दर्ज की है। ///5. बुमराह- बुमराह और शमी ने दूसरी पारी में महज 120 गेंदों में 89 रनों की जीत साझेदारी की है और उन्होंने भारत को 298 रनों तक भी पहुँचाया है।

Leave a Comment