मोहम्मद शमी टेस्ट में भारत के सबसे बेस्ट बॉलर, रचा इतिहास, कपिल-जहीर भी नहीं हैं आस-पास

मोहम्मद शमी ने बीते दिनों पहले ही ट्रो’ल किया गया था लेकिन शमी ने उससे भी परे अपने नाम एक रिकॉर्ड को बरकरर रखा है। उन्होंने पहले टेस्ट की पहलीं पारी में 5 विकेट झटके है। इसके साथ ही उनके तेज़ में 200 विकेट भी पूरे हो गए है। इसके अलावा वो सबसे कम गेंदों में भारत की ओर से 200 विकेट लेने वाले पहले भारतीय है।

भारत की और से वह ऐसा करने वाले ओवरऑल 11 वे गेंदबाज बन गए है।मोहम्मद शमी ने 55 वे टेस्ट में इस कारनामे को किया है। वह अब तक टेस्ट में 6 बार 5 विकेटी लेने का कारनामा कर चुके है। 56 टेस्ट देकर 6 विकेटी लेकर उनका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है।

उनकी शानदार गेंदबाजी की वजह से साउथ अफ्रीका की टीम पहलीं पारी में सिर्फ 197 रन बना सकी।भारत ने 327रन बनाए थे। इसमी भारतीय तेज गेंदबाज शमी का टेस्ट में स्ट्राइक रेत 49.4रहा। यह 200 या अधिक विकेटी लेने वालेब भरतीय गेंदबाजो में शामिल है।

यानी कि वह भारत केबेस्ट गेंदबाज कहे जा सकते ह।इसके अलावा मोहम्मद शमी टेस्ट में सबसे कम गेंद में200 विकेट लेने वाले भरतीय गेंदबाज बन गए है। उन्होंने 9896 गेंद पर इस कारनामे को किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑफ स्पिनर आर अश्विन के पास था।\

उन्होंने 10,248 गेंद पर ऐसा किया था। कपिल देव ने 11,066 गेंद पर और रविन्द्र जडेजा ने 11,989 गेंद पर ऐसा किया है। बता दे कि कपिल देव ने 50 मैच में जबकि जवागल ने इस कारनामे को 54 मैच में किया था। शमी ने 55 वे टेस्ट में यहां तक पहुचे है

Leave a Comment