फाइनल में Mohammed Siraj दिखाएंगे जलवा, सिराज को लम्बे स्पेल के लिए कराया जा रहा तैयार, कप्तान कोहली खुद उन्हें …

वर्ल्ड टेस्ट चेम्पियनशिप (world test championship final) के फाइनल मुकाबले में अब कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन (india versus new zealand world test championship final)में खेला जाने वाला यह मुकाबले पर पूरी दुनिया की नज़रें लगी हुई है। दोनो ही टीमो फिलहाल जबरदस्त फॉर्म में चल रही है और यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद अहम है। बता दे, भारतीय टीम ने इस मैच के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है।

फिलहाल खिलाड़ी 3-4 के ग्रुप में भी प्रेक्टिस कर रहे है लेकिन बीते दिनों से ही पूरी टीम तैयारी में जुट गई है। हालांकि फाइनल से पहले टीम इंडिया ( TEAM INDIA ICC)के खे’मे से खबर आ रही है कि कप्तान विराट कोहली हर हाल में मोहम्मद सिराज (mohammed siraj) को मौका भी देना चाहा है। मोहम्मद सिराज ने ऑस्रेलिया के दौरे पर अपनी गेंदबाजी

mohammed siraj news
mohammed siraj news

से शानदार प्रदर्शन भी किया है। बता दे, टाइम्स ऑफ इंडिया (times of india)में छपी खबर के मुताबिक टीम इंडिया बीते दिनों से प्रेक्टिस को जारी कर दिया है ओर उसका अहम केंद्र मोहम्मद सिराज ही होंगे। कहा जा रहा है कि मोहम्मद सिराज को लंबे

स्पेल के लिए तैयार किया जएगा। अपनी पहली ही टेस्ट में सिराज ने 5 विकेट का कारनामा भी अपने नाम किया है। सिराज ( SIRAJ)पुरानी गेंद से भी मदद हासिल करते है। यही चीज ही उनके हक में भी जाति है।साल 2019 में हुए वेस्टइंडीज

mohammed siraj news
mohammed siraj

के दौरे के बाद पहली बार ऐसा भी हो रहा है जब ये तीनो गेंदबाज एक साथ खेलने के लिए भी उपलब्ध है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मोहम्मद सिराज कोइशांत शर्मा की जगह का मौका भी मिल सकता है। mohammed siraj virat kohli

Leave a Comment