बाइक राइडिंग एक पैशन है, आप चाहे कोई भी बाइक चलाए उसका स्टाइल, पीक-अप ओर परफोर्मेंस देखना पसंद जरूर करेंगे| आइए आज हम आपको बताते है दुनिया की कुछ पावरफुल महंगी ओर सस्ती बाइक के बारे मे
- Most Expensive Bike In The World
1. TRON light cycle
2. Vyrus 987 C3 4V
3. MTT Turbine Streetfighter
4. NCR Leggera 1200 Titanium Special
5. Harley Davidson Cosmic starship
TRON light cycle – 77,000 डाँलर :- ‘ट्राँन’ फिल्म की वो बाइक आपको याद होगी, जो अपनी शानदार हेडलाइट के लिए काफी मशहूर हुई| अब वही बाइक आप सबको पर चला सकते हो,इसकी कीमत करीब 77,000 डाँलर है| अंतर बस इतना है की इसके पीछे से वो किरणें नही निकलेगी जो आपने ट्राँन फिल्म मे देखी होगी
vyrus 987 C3 4V – 1,03,800 डाँलर :- इस बाइक मे डुकाटी का पावरफुल 1200 सीसी इंजन मौजूद है,जो की 211 हार्सपावर का है, ओर इसका वजन करीब 350 पाउडंस, इसका बेहतरीन डिजाइन बाइक को स्पोर्टी लुक भी प्रदान करता है
NCR Leggera 1200 Titanium Special – 1,45,000 डाँलर :- NCR कंपनी की यह पहली कमर्शियल बाइक है,आपको जानकर हैरानी होगी की यह कंपनी स्पेशली रेसिंग बाइक ही बनाती है
रेसिंग बाइक के भातीसरपट दौड़ने वाली ये बाइक का वजन करीब 328 पाउंड्स है …
MTT Turbine Streetfighter – 1,75,000 डाँलर :-रोल्स राँयस-एलिसन ने इस बाइक को 2008 मे बनाया था, जो की 420 हार्सपावर डवलप करती है, इस बाइक मे एक स्विच दिया हुआ है जिसको प्रेस करते ही आपको 100 हार्स पावर ओर एक्स्ट्रा इंजन की ताकत मिलती है|
Harley Davidson Cosmic starship – 1.5 मिलियन डाँलर :-1 मिलियन डाँलर की रकम को छुने वाली यह पहली अमरीकी बाइक है, इस बाइक को पेंट करने का काम मशहूर आर्टिस्ट जैक आर्मस्ट्रॉन्ग ने किया था, जिनकी हर पेटिंग 3,00,000 से 3 मिलियन डाँलर के बिच बिकती है
most expensive bike in the world,world most expensive bike, most expensive bike in world, world’s most expensive bike, most expensive bike of the world, most expensive bike world,most expensive bike in india, indian most expensive bike, most expensive bike in the india, most expensive bike
TRON Light Cycle
दुनिया की सबसे सस्ती बाइक – जापानी टु व्हीलर निर्माता कम्पनी यामाहा ने दावा किया है कि, वह भारतीय बाजार मे दुनिया की सबसे सस्ती बाइक बनाने पर काम कर रही है
कंपनी के अनुसार इस बाइक की कीमत मात्र 500 डाँलर है, यानी करीब 27 हजार रूपये| यामाहा ने भारत मे अपने पांचवे आरएंडडी सेंटर यानी अनुसंधान एव विकास केन्द्र की घोषणा करते हुए कहा कि, भारत कम कीमत वाले मोटरसाइकिल मेनुफेक्चरर के वैश्विक केन्द्र के रूप मे विकसित होगा|
यामाहा देश मे बनी हुई बाइक्स अफ्रीका ओर लैटिन अमेरिका के देशो को निर्यात भी करेगा| यामाहा की नई इकाई यामाहा मोटर्स रिसर्च एडं डवलपमेंट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ( वाईएमआरआई ) की स्थापना इस साल उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के पास सूरजपुर मे की गई थी