मुख्तार अंसारी की BSP से हो सकती है छुट्टी, यूपी चुनाव में टिकट नहीं देगी मायावती

पूर्वांचल में अपना दबदबा रखने वाले मुख़्तार अंसारी के संबधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीएसपी नेता मुख़्तार अंसारी की लगा’तार मुश्कि’लें बढ़ती जा रही है। पहले तो यूपी सरकार पंजाब से तमाम क़ानूनी पेचीदगी के बाद मुख़्तार अंसारी को यूपी की जे’ल ले आई वही दूसरी ओर ख’बर आ रही है कि

माया’वती की पार्टी उनसे जल्द ही दूसरी बना सकती है। एबीपी न्यूज़ की माने तो उनके पास पुख्ता जानकरी है कि इस बार मायावतीकी पार्टी न सिर्फ उन्हें मऊ सीट से मुख़्तार का टिकट काटने जा रही है बल्कि उन्हें यूपी चुनाव से पहले तीसरी बार बसपा से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

mukhtar ansari

माना ये जा रहा हैं कि मायावती पर दागियों को बढ़ावा देने का सियासी हमला बीजेपी न बोल सके ऐसा मायावती कर रही है। कहा जा सकता है मायावती आने वाले चुनाव को कुछ अलग ही तरह से लड़ रही है। वो मज़बूरी में ही सही लेकिन मूर्तियों के बाद स्मारको और फिर बाहुबलियों से लगातार दुरी बनाकर तौबा

करने का मायावती मन बना चुकी है। वो इस बार खुद को मजबूत करने के लिए हर बड़े कदम उठाने के साथ खुद को मजबूत विकल्प देने की भी कोशिश कर रही है। एबीपी चैनल ने अपनी रिपोर्ट्स में साफ लिखा हैं कि उनके पास इस बात की पुख्ता जानकारी है इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में मायावती की पार्टी

mukhtar ansari

बीएसपी मऊ सीट से बा’हुब’ली नेता मुख़्तार अंसारी को अपना उम्मीदवार नहीं बनाएगी. माना जा रहा है इस बार मायावती यहां से मुख़्तार का टिकट काटकर दूसरे प्रभावशाली नेता या अपने किसी रिश्तेदार को मऊ से उम्मीदवार बना सकती है।  साभार- abp news hindi

Leave a Comment