कौन हैं नवाब मलिक, विवादों से पुराना है नाता … कैसा रहा है राजनीति सफर, जानिए

महाराष्ट्र की उध्दव सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक जोनल डायरेक्टर समीर वानखड़े को लेकर मोर्चा खोले हुए है। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खन को क्रू’ज ड्र’ग्स मा’मले में गि’र’फ्तार करने के बाद से वानखेड़े लगातार ही न’वाब म’लिक के नि’शा’ने पर है।

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन मंत्री नबाव मलिक जो समी’र वान’खड़े के लिए सि’रदर्द भी बने हुए है। हर रोज ही एक नया आ’रो’प भी लगा रहे है।मुख्य मंत्री उध्दव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार में नवाब मलिक अल्पसंख्यक, कौशल विकास उधमिता विभाग के मंत्री भी है। एनसीपी के मुस्लि’म चेहरा भी माने जाते है।

ncp maharashtra minister nawab malik

उध्दव सरकार में एनसीपी के कोटे से मंत्री नवाब मलिक मूल रूप से यूपी के रहने वाले है। मलिक ने अपना सियासी सफर मुलायम सिंह यादव की समाज वादी पार्टी के साथ से शुरू किया है और बाद में शरद पवार का हाथ थामे एनसीपी में भी शामिल हो गए है।

महाराष्ट्र में 5 बार के विधायक नवाब मलिक का जन्म 20 जून 1959 को यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील क्षेत्र के धुस्व गांव में हुआ था। नवाब मलिक का पूरा परिवार साल 1970 में यूपी में शिफ्ट हो गया। उन्होंने मुम्बई के अंजुमन हाई स्कूल से 10 वी और

ncp maharashtra minister nawab malik

फिर 1978 में बुरहानी कॉलेज से 12 वी पढाई की है। नबाव मलिक ने अपने करियर की शुरुआत व्यापर से शुरू की थीं लेकिन इसी बीच उनकी दिलचस्पी राजनीति में भी बढ़ी है। वह सियासत के मैदान में भी कूद पड़े।

Leave a Comment