टी-20 में राशिद खान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर, जानिए

अ’फगानि’स्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने टी 20 क्रिकेट में एक बड़ी उपल’ब्धि को हासील किया है। बीते दिनों ही पा’किस्ता’न के खिलाफ सुपर 12 के मुक़ाबले में राशी’द खान ने टी 20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट को पूरा भी किया है। 23 साल के राशीद खान अब टी 20 इंटर’नेशनल के सबसे तेज

100 विकेटी लेने वाले गेंदबाज भी बन गए है। राशिद खान ने पा’कि’स्तान की पारी में 15 वे ओवर की पहलीं गेंद पर हफीज को गुलबदीन नायब के हाथों कैच कराकर अपने 100 विकेट को पूरा कर लिया है। सबसे खास बात यह है कि राशिद के नाम पर वनडे इंटरनेशनल में भी

rashid khan news 2021

सबसे तेज 100विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है। साल 2018 में अपने 44वे वनडे इंटरनेशनल में राशीद ने अपबे 100 विकेटी को पूरा किया है।इससे पहले टी 20 इंटरनेशनल मेंसबसे तेज विकेट लेने का अवार्ड श्रीलंका के पूर्वतेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम था। मलिंगा ने टी 20 इंटरनेशनल में

100 विकेट का आंकड़ा चुने लिए 76 मैच लिए थे। वही टीम सऊदी ने 82 टी 20 इंटरनेशनल मैचों में विकेट्स का शतक को पूरा भी किया है। जबकि शाकिब अल हसन को 100 विकेट लेने के लिए 83 मैचों के इंतज़ार भी करना पड़ा।

rashid khan news 2021

राशिद ने पाक के खि’लाफ मुकाबले में हफीजे के अलावा बाबर आज़म का विकेट को भी हासिल किया है लेकिन फिर भी दुबई में हुए मुकाबले में वह पा’कि’स्तान के 5 विकट से जीत हाज़िल करने से नही रोक पाए है

Leave a Comment