रजिया सुल्ताना : बिहार की पहली मुस्लिम महिला के DSP बनने की कहानी, बोली – अपनी बेटियों को पढ़ाइये और …

आज के इस दौर में हर क्षेत्र में मुस्लिम महिलाए सफलता हासिल कर रही है। बीते दिनों ही यूपीएससी में कई छात्राओं ने अपना सफलता के परचम लहराते हुए IAS से लेकर कई बड़े पद पर सफलता हासिल की है। अब बिहार की रजिया सुल्ताना (Razia Sultana DSP FIRST MUSLIM WOMEN IN BIHAR) नेबिहार पुलिस में डायरेक्ट पुलिस उपाध्यक्ष बनने

वाली पहलीं महिला बनी है। हाल बीपीएससी BPSC 2021 रिजल्ट अनाउंस हुआ। 4 सालों के लंबे इंतजार के बाद हाल ही में जारी बिहार लोक सेवा संघ आयोग में रजिया ने इस उपाधि को हासिल किया है।बिहार पुलिस में डीएसपी बनने वाली पहलीं मुस्लिम लड़की रजिया सुल्ताना (Razia Sultana0 गोपालगंज जिले के हथुआ के रत्नचक किरहने वाली है।

razia sultana first muslim woman dsp bihar police

इनके पिता एमडी असलम अंसारी बोकारो स्टील प्लांट में स्टेनोग्राफर के पद पर भी नॉकरी करते थे। उनका साल 2016 में इंतकाल ( Razia Sultana FATHER DEATH 2006) भी हो चुका है।फिलहाल इनका पूरा परिवार बोकारो में ही रह रहा है। बता दे कि रजिया सुल्तान के चाचा डॉ. एअर अंसारी मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व चिकित्सक प्रभृ भी रह चुके है।

मीडिया से बात करते हुए अंसारी ने कहा है कि उनके इस भतीजी की कामयाबी के लिए उनकव बहुत ही ज्यादा गर्व है। बता दे कि डायरेक्टर बिहार पुलिस में डीएसपी बनने वाली रजिया सुल्तान ( Razia Sultana DSP) बिहार की पहलीं मुस्लिम महीला बन गई है। राजस्थान से प्राप्त की है स्नातक की डिग्रीबता दे कि बिहार पुलिस में डीएसपी बनी पहलीं मुस्लिम महिला

razia sultana first muslim woman dsp bihar police

रजिया सुल्ताना के राजस्थान से भी काफी गहरा सम्बन्ध रहा है। इन्होंने (Razia Sultana EDUCATION RAJASTHAN) राजस्थान से स्नातक की डिग्री को भी हासिल किया है । रजिया ने साल 2011 में बोकारो से 12 वी उत्तीण करने के बाद रजिया राजस्थान भी आ गई थी। राजस्थान के जोधपुर से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री की भी हासिल की है।

Leave a Comment