REET 2021: रीट परीक्षा 26 सितंबर को, परीक्षार्थी जरूर पढ़ लें एग्जाम गाइडलाइन, परीक्षा केंद्र में न लेकर जाए ये चीजें

reet 2021 :- राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित भी होने वाली है। जिला शिक्षा बोर्ड, बीकानेर, राजस्थान ने 28 जून 2021 को इसकी पुष्टि करते हुए नोटिफिकेशन भी जारी किया था। नोटिस में उन्होंने आधिकरियो को 26 सितंबर 2021 को अपने केंद्र पर

REET को छोड़कर कोई अनु परीक्षा आयोजित नही करने का निदेश दिया है।बता दे कि रीट 2021 की परीक्षा अब तक दो बार स्थगित भी हो चुकी है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 सितंबर तक परीक्षा के लिए सभी एडमिट कार्ड जारी कर भी गए हैं।

reet 2021 exam date latest news today news
reet 2021

रीट 2021 के अधिकारिके पोर्टल से एडमिट कार्ड भी डाउनलोड किए जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिल रीट 2021 परीक्षा के दो स्तर है। जिसमे पहले स्तर प्राथ मिक शिक्षक के लिए और दूसरा स्तर उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए भी है। REET के माध्यम से 32000 रिक्तियों को भी भरा जाएगा।

REET 2021 को पास करने वाले उम्मीदवार सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 वी तक और कक्षा 6 से 8 वी में शिक्षकों के लिए भी पद भी होंगे। वही शिक्षा मंत्री डोटासरा ने बतये है कि डीएलएड का रिजल्ट रीट से पहले जारी भी किया जाएगा।

reet 2021

ऐसे में रीट की परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को होगा वही इसके परिणाम नवंवर में जारी भी किए जा सकते है। बता दे कि रीट की परीक्षा कोरोना काम मे होने वाली थी लेकिन इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

reet 2021 syllabus, reet 2021 exam date, reet 2021 application form, reet 2021 notification, reet 2021 latest news, reet 2021 syllabus in hindi, reet 2021 syllabus pdf, reet 2021 online form, reet 2021 exam date latest news, reet 2021 exam date latest news today

Leave a Comment