सादिया तारिक: वुशु चैम्पियनशिप जीतने वाली कश्मीर की वह ‘गोल्डन गर्ल’ जिसने अपनी मेहनत से बनाया अलग मुकाम

इं’सान को मेहनत करने के बाद सफलता जरूर मिल जाती है। हाल ही में दो बार जूनियर नेशनल वुशु चैम्पियनशिप जीत चुकी कश्मीर की गोल्डन गर्ल सादिया तारिक उस भारतीय टीम का हिस्सा है जो 22 से 28 फरवरी तक शुरू होने वाले

मास्को वुशु स्टार्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए मास्को रवाना हुई थी। मास्को वुशु स्टार्स चैम्पियनशिप में साई के वार्षिक कैलेंडर प्रशिक्षण और प्रतियोगिता मेंस्वीकृत कार्य्रकम है।सादिया तारिक श्रीनगर की रहने वाली है। उन्होंने हाल ही में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी,

जालंधर में 20वी जूनियर नेशनल वुशी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक को हासिल किया है। जिसमें जम्मू कश्मीर की वुशु टीम मेड़ल टेली में कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर रही है।भारत के राष्ट्रीय मुख्य कोच कुल्फ़ीप हांडू जो पहले ही 19 वे ऐशियाई खेलो के लिए के अइसी

मेरठ में राष्ट्रीय वुशु कोचिंग शिविर में है ने भी सादिक एरिक और पूरे भारतिय दल को चैम्पियनशिप की बधाई दी है। घाटी में वुशु में सादिक तारिक गोल्डन गर्ल को सभी लोग बधाई दे रहे है।आपको बता दे कि सादिया जम्मू कश्मीर के उन पांच वुशु

खिलाड़ियों में से एक थी जिन्हें दिसम्बर में चीन में होने वाले युवा ऐशियाई खेल के लिए प्रशिक्षित और तैयार किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर के वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सराफ ने कहा है कि सभी पदाधिकारियों के साथ उन्हें इस उपलब्धि के लि बधाई दी है।

Leave a Comment