हिंदी फिल्मी जगत की मशहूर अदाकारा और दिवगंत दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने अपना बीते दिनों ही जन्मदिन मनाया है। सायरा बानो 77 साल की हो गई है। बीते महीनो पहले ही दिलीप कुमार का बीमारी के चलते हुए निधन हो गया था।
सायरा बनो ने अपने करियर की शुरुआत जा-जा- जा मेरे बचपन कही जा के छुप गीत गाते हुए जंगली फ़िल्म के साथ शुरू किया था। वह पहली बार ही परदे पर भी नजर आई थी। अपनेहुस्न और अदाकारी से हर किसी का दिल जितने वाली सायरा बानो आज अकेली पड़ गई ह।
बता दे कि सायरा बानो ने साल 1966 को 11 अक्टूबर को दिलीप कुमार से शादी की थी। जब यह शादी हुई तो सायरा बानो 22 साल और दिलीप कुमार 44 साल के थे। दिलीप कुमार करोड़ो की सम्पत्ति के मालिक भी थे। Celebrity Net Worth की रिपोर्ट के मुताबिक बता दे कि दिलीप कुमार का
नेटवर्थ 85 डॉलर मिलियन है। इंडियन करेंसी के हिसाब से बता दे कि उनके पास लगभग 627 करोड़ रुपए के आस पास की भी सम्पत्ति मौजूद है। दिलीप कुमार अभिनेता हिंदी फिल्म उद्योग के पहले ऐसे महान अभिनेता थे। जिन्होंने 1950 के दशक में अपनी फीस के रूप में
करीब 1 लाख रुपए भी लिए थे। सायरा बानो ने फ़िल्म इंडस्ट्री के साथ साथ ही अपने बचे हुए वक्त को भी सामाजिक सेवा में भी लगाया है। सायरा बानो बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को अपना बेटा भी मानती है।