पिता बनाना चाहते थे इंजीनियर, बेटा शाहबाज अहमद स्कूल बंक कर खेलता था क्रिकेट, आज विराट कोहली का है चहेता

आईपीएल में शहबाज अहमद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए स्टार बनकर भी उभरे है। अपने बेहतरीन प्रदेश न से शाहबाज अहमद ने कप्तान विराट कोहली के अलावा टीम मैनेजमेंट को भरोसा भी दिलाया है। शाहबाज अहमद आईपीएल के 14 वे सीजन में उस वक्त पूरी तरह से छा गए है

जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बीते दिनों ही हुए मुकाबले में सबको हैरान भी कर दिया।अहमद की बदौलत ही आरसीबी ने इस लॉ स्कोरिंग मैच में हैदराबाद की टीम को चा’रों खाने चि’त्त करते हुए आईपीएल के इस सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज भी की है।

shahbaz ahmed ipl

बता दे कि हरियाणा के छोटे से शहर मेवात केरहने वाले शाहबाज अहमद के पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे लेकिन क्रिकेटर बनने की चाह में उन्हें आईपीएल जैसे बड़े मंच की तरफ खींच भी लाई है।शाहबाज अहमद ने 2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट लिए। शाहबाज ने तीनो विकेट हैदराबाद की पारी के

17 वे ओवर में लिए ओर यही से मैच का रुख बेंगलुरु की तरफ पलट गया। इससे पहले शाहबाज अहमद ने 10 गेंदों पर14 रन बनाए थे।मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी शहबाज अहमद की जमकर तारीफ की है। इनकी इस परम्फोर्मेन्स कि बदौलत ही आरसीबी की टीम से न

shahbaz ahmed ipl

सिर्फ टूर्नामेंट मेंदूसरी जीत दर्ज की है बल्कि अंकतालिका में भी अपना स्थान ऊंचे नम्बर पर हासिल किया है। अहमद के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि अहमद गेंदबाजी के अलावा बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर सकते है।

Leave a Comment