शाकिब अल हसन को ICC ने एक दिन में दी दो खुशख़बरी, दोनों हैं एक से बढ़कर एक

अंतरास्ट्रीय क्रि’केट परिषद यानी कि आईसीसी ने एक ही दिन में बांग्लादेश टीम के ऑलराउंड शकिब अल हसन को दो बड़ी खुशखबरी भी दी ह। क्रिकेट पिक्स्रो की जनाकारी न देने की वजह से बैन झेल चुके शकिब अल हसन फिर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नम्बर वन ऑलराउंडर भी बन गए है।

इसके अलावा उसी दिन उन्होंने आइसिस प्लेयर ऑफ द मन्थ अवार्ड जीतने का भी कमाल किया है। बता दे कि आईसीसी ने बीते दिनों ही टी20 रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में शकिब अल हसन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नम्बर वन ऑलराउंडर भी रह चुके है। ICC की और से दूसरी

shakib al hasan t20

खुशखबरी शकिब अल हसन को प्लेयर ऑफ द मन्थ अवार्ड मिलने के बाद मिली है। बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शकिब अल हसन को खेल की तीन प्रारूपों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जुलाई 2021 के लिए ICC मेंस प्लेयर ऑफ मन्थ के योग्य उम्मीदवरो में नॉमिनेट किया गया था।

बांग्लादेश को पिछले महीने ही जिम्बाव्वे के खिलाफ सीरीज जीतने में भी मदद की है। उन्होंने नाबाद 96 रन बनाए और इसी के दम पर बांग्लादेश ने ह’रारे स्पोट्र्स क्लब में दूसरे एकदिवसीय मैच में की तीन विकेट से हराया है।

shakib al hasan t20

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज में शकिब अल हसन के बल्ले से रन भी निकले और गेंद से भी उन्होंने करतब भी दिखाई। आखिरी मैच में हसन ने कंगारू टीम के 4 बल्लेबाजो को पवेलियन भी भेजा था।

Leave a Comment