शाहरुख ने 1 ट्वीट के लिए 5 करोड़, अब नए एड में शाहरुख खान ने बालकनी से फेंका फोन, फैंस बोले- अनाउंसमेंट कर दो यार

Spread the love

बॉलीवुड एक्टर शहरुख़ खान सोशल मिडीया पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहते है। पिछके कुछ सालों से वह अपनी फिम की भी अना’उंस’मेंट नही की है। आखिरी बार शाहरुख खान फ़िल्म जीरो में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ नजर भी आए थे। शाहरुख खान ने फेन्स के साथ ही उनके

फ़िल्म अनाउंसेस करने का भी बेस’ब्री से इंतजार भी किया है। कुछ दिनों पहले ही शहरुख़ खान का एक नया विज्ञापन भ सामने आया था। जिसमे वह डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी आने का हित इंतजार भी कर रहे थे। इस विज्ञापन में शहरुख़ खान अपनी घर की

shahrukh khan hotstar

बालकनी में खड़े फेन्स को हैलो भी कर रहे थे। ऐसे में उनके साथ एक्टर राजेश जैसे नज़र भी आ रहे थे। जिनसे वह डिजनी प्लस हॉटस्टार के बारे में भी बात कर रहे है।हाल ही में शाहरुख खान का एक और विज्ञापन भी सामने आया है। यह भी डिजनी प्लस हॉटस्टार का ही है।

शायद यह पहले वाले विज्ञापन की भी एक कड़ी है ।इस विज्ञापन में शहरुख़ खान, राजेश जैसे के साथ नज़र भी आ रहे है। लेकिन जिस मेसेज की उम्मीद शाहरुख खान को होती है, वह तो नही हो सकता है।ऐसे में शहरुख़ खान उस शख्स के हाथ से

shahrukh khan hotstar

फोन बालकनी से नीचे भी फेंक देते है। शाहरुख के फैन्स इस बात के कयास भी लगा रहे है कि शारूख खानअपने किसी नए प्रोजेक्ट को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर तो रिलीज नही करने वाले है।

Leave a Comment

close