शाहरुख खान ने बनाए 13 गेंदो पर 64 रन, लोग बोले- हार कर जीतने वालों को शाहरुख कहते हैं

Spread the love

विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलेने वाली पहली दो टीमें तय हो गई है। जयपुर में हुए पहले क्वाटर फाइनल में हिमाचल प्रदेश ने यूपी को हरा दिया। दूसरे क्वाटर फाइनल में कर्नाटक को हराते हुए तमिलनाडु ने सेमीफाइनल का टिकट कटाया। तमिलनाडु की जीत के हीरो शाहरुख़ खान रहे। हालांकि फाइनल में हिमाचल ने तमिलनाडु को हराकर फाइनल जीता।

उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ़ 39 गेंद में ताबड़तोड़ 79 रन बनाए। इस पारी में शहरुख़ ने 7 चौके और 6 छक्के उड़ाए। यह टूर्नामेंट में उनका दूसरा अर्धशतक था। इस मैच में कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने टॉस जीता और यह सोचकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

उन्होंने सोचा कि उनके गेंदबाज शायद ठंडे मौसम का फायदा उठा लेंगे। लेकिन तमिलनाडु के बल्लेबाजो ने कर्नाटक की कप्तानी पर पानी फेर दिया। लेकिन इसके बाद तो तमिलनाडु के बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।इसकी शुरुआत नारायण जगडिशन ने की। उन्होंने 101 गेंद में 102 रन बनाए।

इसके बाद जितने भी बल्लेबाज खेलने के लिए आए सबसे कर्नाटक के गेंदबाजी की और लाइन लेंथ बिगाड़ दी। इसके बाद साई किशोर ने 61,दीनेश कार्तिक ने 44 और बाबा इंद्रजीत ने 31रन बनाए। उन्होंने कहा यह तो सिर्फ ट्रेलर था। क्योकि 41ओवर में बल्लेबाजी के लिए उत्तर शहरुख खान तो कुछ और इरादे के लिए मैदान में उतरे।

उन्होंने शुरुआत में 14 गेंदो में 17 रन बनाए। लेकिन आखिरो के 4 ओवर में तूफानी बल्केबाजी करते हुए 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 39 गेंद में नाबाद 79 रन ठोक डाले। उनकी इस पारी की बदौलत तमिलनाडु के कर्नाटक के सामने 354 रन का एक लक्ष्य रखा।

Leave a Comment

close