मेवात की शमीमा और आयशा ने रचा इतिहास, पीर साहब की प्रेणना से नीट में हुई कामयाब, जानें आल इंडिया में कितनी है रैंक

मेवात की सरहद दिल्ली स्थित रायसीना हिल से शुरू हुआ होती है। दिल्ली में शासक बदलते रहे और मेवात भी दिल्ली से दूर होता चला गया। हालांकि यह दूरी लगभग 50 किलोमीटर है। कभी आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण निभाने वाले मेवात आज एक बार फिर सुर्खियों में है। बता दे, यहां की मुस्लिम छात्राएं हर रोज अपना इतिहास के साथ ही मेवात में शिक्षा के दौर को आगे बढ़ाने के लिए

अपना नाम रोशन कर रही है। बीते दिनों ही नीट परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए है। इस परीक्षा में शमीमा और आयशा ने यह दोनों बहनों ने बुलंदी के परचम को लहराया है।उनके पिता का नाम यूसुफ मोहम्मद है। शमीमा और आयशा के बारे में उनके

two sisters mewat neet 2021

पिता ने कहा है कि उन्होंने नीट परीक्षा का एग्जीमा दिया था। जिसमे शमीमा के 634 और आयशा के 632 जंम्बर का स्कोर भी रहा है। जिसमे MBBS के दाखिले की सम्भवना हर किसी बेहतर मेडिकल संस्थान में होने की उम्मीद है।

इसके अलावा भी शमीमा के पिता ने बताया था कि साल 2014 की बात है जब वह कोट के एक गांव के एक बुजुर्ग और पीर साहब मोहम्मद इलियास की यूपी के रायपुर स्थित खानकाह में दुआ के लिए गए थे। इस दौरान पीर साहब ने उन्हें बेटी और

two sisters mewat neet 2021

बेटे को डॉक्टर बनने की सलाह भी दी थी। इसके अलावा भी बिहार के जिया बिलाल ने भी अपने पहले ही प्रयासों से ऑल इंडिया में 19 वीं रैंक को हासिल भी किया है।

Leave a Comment