7 महीने बाद हरम शरीफ में दिखा खुबसुरत नज़ारा, फज़र की नमाज़ में आया उमराह जायरीनों का पहला काफिला, दिल को छू लेने वाली तस्वीरे देखिए

आखिरकार 7 महीने के लंबे इंतेज़ार के बाद फ़ज़र की न’मा’ज़ के बाद उ’मराह जाय’रीनों का पहला का’फि’ला जब ह’रम श’रीफ में पहुँचा तो दिल को छू लेने वाला नज़ारा देखने को मिला । बता दे, लंबे वक्त से उ’म’राह पर को’रो’ना के का’र’ण पा’बं’दी थी जो सऊदी के नागरि’कों और सऊ’दी में रह रहे प्र’वा’सि’यों को जा’ने की इ’जा’ज़’त दे दी गई । सऊदी मंत्रालय ने कहा था कि वो आने वक़्त में दुनिया के कई देशों को उम’राह करने की इजाज़त देंगे ।

बता दे, सऊदी के हज और उम’राह मं’त्रा’लय ने एक ऐप(itamarna) के जरिये उमराह के जायरीनों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया रखी थी । उसमें उमराह करने वालों के लिए शर्त भी रखी थी । इसके लिए सरकार के आदेशों का भी पालन करने के लिए उमराह जाय’री’नों को कहागया था ।

umrah news 2020

ग़ौरतलब है कि उमराह करने वाले जाय’रीनों को itamarna app पर रजिस्ट्रेशन करना होगा । सऊदी सरकार ने जारी किए गए आंकड़े में कहा कि उन्होंने उमराह जायरीनों के रजिस्ट्रेशन के लिए 27 सितम्बर से 1 अकटुबर तक समय दिया गया था । इसमे 1 लाख से अधिक सऊदी और प्रवासी के आवेदन आए थे जिसमें 42 हज़ार उमराह जायरीनों के आवेदन सऊदी नागरिकों के जबकिं 65 हज़ार से अधिक सऊदी में रह रहे प्रवासियों ने उमराह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था ।

बता दे, सऊदी और सऊदी में रह रहे प्रवा’सि’यों को 7 महीने के बाद उम’राह करने की इजाज़lत दी गई है । बता दे, 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के उम्र के लोंगो को उमरा’ह करने की इजाजत दी है । सऊदी उमराह और हज मंत्राlलय ने कहा है 60 वर्ष से अधिक उम्र के उमराह जा’यरीनों का प्रतिशत 30 से ज्यादा । जबकिं 30 वर्ष के करीब 17 फीसद ही उम;राह जाlयरीन शामिल थे ।इसके अलावा 20-30 वर्ष के उम्र के जाय;रीनों का प्रतिशत 7 फीसद था ।

umrah news 2020

बता दे,सऊदी हज और उमराह मंत्रालlय ने कहा है कि हमने ऐप को लांच किया ,उंसके बाद 7 दिनों में करीब 3 लाख सेअधिक आवेदन आए है । गौरतलब के ही सऊदी के अलावा विश्व के मुस्लि;म देशों में रह है आशिके रसूल जल्द से जल्द उमराह करने की इजा;त का इंतेज़ार कर रहे है।

Leave a Comment