पहले ही मैच में कश्मीर के Umran Malik ने रचा इतिहास, फेंकी IPL की सबसे तेज गेंद, तोड़ा सिराज का रिकॉर्ड

आईपीएल 2021 के 49 वे मैच में सामना हुआ कोलकाता नाईट राइडर्स और sunrisers हैदराबाद के बीच। यह मुकाबले को ऐसे तो कोलकाता ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी के बलबूते जीत लिया लेकिन इस मैच में कई रिकार्ड देखने को मिले ।

हैदराबाद की टीम में पहली बार कश्मीर के 2 खिलड़ियों को जगह दी गई । ये न सिर्फ हैदराबाद ने आईपीएल में पहली बार किया बल्कि वो पहली टीम बनी जिसने ऐसा कारनामा अंजाम दिया ।लेकिन हम आपको बताने जा रहा है उमरान मलिक के बारे में जिन्होंने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से आईपीएल फैंस का न सिर्फ दिल जीता बल्कि हैरान भी किया।

umran malik ipl 2021

दरअसल आईपीएल का पहला मैच खेल रहे उमरा न मलिक ने 150 km/hr की स्पीड से गेंद फेंककर सभी को हैरान कर दिया है। वो ऐसा करने आई आई पीएल में पहले गेंदबाज बने ।

आपको बता दे, वो इस आईपीएल में सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए है । उन्होंने इस मामले में आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ा । इसके अलावा पहले मैच में ही 150 km/hr से अधिक तेज गेंद फेंकने वाले वो पहले गेंदबाज बने ।

umran malik ipl 2021

विस्डम इंडिया ने ट्वीट करते हुए उमरा न के पहले 2 दो ओवरों की स्पीड लिखी ।उन्होंने अपने पहले ओवर की 6 गेंदों को क्रमश 145, 142, 150, 147, 143, 142 फेंकी । इसके अगले ओवर में उन्होंने पहली गेंद 141, 135.8, 144.6 143.6, 133, 144.6,141.6 की तेजी से फेंकी।

आपको बता दे, आईपीएल 2021 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड एनरिक के नाम है । देखा जाए तो उमरा न कि तेज गेंदबाजी भरतीय टीम के लिए एक खुशखबरी कहि जा सकती है क्योंकि भारत फिलहाल शमी, बुमराह के बाद ऐसे तेज गेंदबाजों को जरूर रखना चाहेगा जो लगातार 144 km/hr से गेंदबाजी कर सके।

Leave a Comment