आवेश खान से लेकर उमरान मलिक तक, भारतीय टीम में आने के लिए दस्तक दे रहे ये 5 युवा खिलाड़ी

आईपीएल 2021 का दूसरा चरण बेहद खास रहा यहां से कई टेलेंटेड खिलाड़ियों को देखने को मिला जिन्होंने अपनी क्षमता दिखाते हुए खूब मेहनत की और सीनियर खिलाड़ियों को कहने का मौका दिया है कि उन्होंने अपने खेल से सभी का दिल जीता है । आज हम आपको 2021 आईपीएल से निकलने उन 5 युवाओं के बारे में बताने जा रहे है जो आज नही तो कल भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे ।

हम सबसे पहले बात Umran malik की जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मात्र तीन मैच खेले और उन तीन मैचों में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अपनी तेज रफ्तार से दुनिया भर के दिग्गजों को चौकाते हुए बेहतरीन स्पेल डाले ।

Umran Malik ने आईपीएल 2021 में भारत की ओर से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया । उन्होंने 152.95 KM/HR की स्पीड से गेंद कर भारतीय टीम एंट्री करा की । वह टी 20 वर्ल्डकप 2021 में UAE में भारत के बल्लेबाजो को नेट पर गेंदबाजी कराते हुए नजर आएंगे ।

दूसरे खिलाड़ी है KkR के वेंकटेश अय्यर:- बता दे, वेंकटेश अय्यर भारत के लिए आने वाले सालों में बोलिंग आल राउंडर के तौर पर दिखाई दे सकते है । भारत को मीडियम पेसर आल राउंडर की सख्त जरूरत है क्योंकि बीते कई महीनों से हार्दिक पांड्या चोटिल है । हालांकि भारत को ठाकुर के आने से थोड़ी राहत जरूर मिली है । अय्यर ने कुल 7 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 239 रन बनाए हैंजबकी 3 विकेट भी लिए है । उन्होंने अच्छी यॉर्कर फेंकी है जिससे साफ है कि वो आगे बढे खिलाड़ी बन सकते है ।

तीसरे खिलाड़ी है ऋतुराज गायकवाड़:- चेन्नई की ओर से ऋतुराज ने जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली है उन्होंने 14 मैच में 533 रन बनाए है । दमदार बल्लेबाजी करने के कारण वो भारतीय टीम में शामिल हो सकते है ।

चौथे खिलाड़ी है आवेश खान:- दिल्ली के इस गेंदबाज ने इस सीजन में शानदार खेल दिखाया है । U-19 वर्ल्डकप में कमाल करने केबाद उन्होंने आईपीएल 2021 में 14 मैचों में 22 विकेट लेकर दूसरे पायदान पर रहे। आवेश की वजह से ही दिल्ली इस साल पहले पायदान पर रहने में कामयाब रही लेकिन उसे चेन्नई ने Q-1 में हरा दिया ।

पांचवे खिलाड़ी है अर्श दिप सिंह:- आईपीएल 2021 में पंजाब की ओर से खेलते हुए अर्शदिप ने 12 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए है । उनकी उम्र 22 साल है । माना जा रहा है वो भी आने वाले सालों में भारत की तरफ से खेल सकते है ।

Leave a Comment