जानिए ‘जहीर खान’ को क्यों कहा जाता था टीम इंडिया का ‘ज्ञान बाबा’

पूव भारतीय बॉलर जहीर खान को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। जिन्होंने लगभग एक दशक तक भारत की गेंदबाजी का नेतृत्व भी किया है। इसमें चाहे सीमिंग ट्रेक हो या फिर बल्लेबाजो के अनुकूल ट्रेक हो ।

जहीर खान ने हमेशा ही भारतीय क्रिकेट टीम को मैच जिताने में मदद भी की है। जहीर खान ने अपने लंबे अंतराष्ट्रीय करियर के दौरान भारत के लिए 92 वनडे, 200 वनडे और 17 टी 20 मुकाबले खेले है। जहीर खान कुछ समय पहले ही विक्रम स्थायी के चैट शो व्हीट द डक में भी नजर आए थे।

Zaheer Khan

जहां उन्होंने कई दिलचस्प किस्सों का भी खुलासा किया था। इस शो के होस्ट स्थाये ने जब जहीर खान से पूछा कि उन्हें भारतीय टीम का “ज्ञान बाबा’ क्यो कहा जाता है। इस पर उन्होंने जबाव दिया कि मुझे ज्ञान बाबा कहे जाने का कोई कारण भी नही है।

पता ही नही यह कैसे शुरु हुआ। हो सकता है कि मैं गेंदबाजो के पास जाता था और हमेशा हो उन्हें इस बात की सलाह भी देता रहा हूं। मुझे लगता है कि शायद ही इसकी वजह से इसकी शुरुआत भी हुई हो। इसके अलावा भी जहीर खान ने कई तरह की दिलचस्प चीजो का खुलासा भी किया।

Zaheer Khan

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीकी की टीम दुनिका की सबसे अच्छी टीमो में से एक थी। अफ़्रीकी क्रिकेटर ने बताया कि जहीर खान की गेंदबाजी स्मिथ को काफी ज्यादा परेशान किया करते थे।

Leave a Comment