असदुद्दीन ओवैसी बोले – मायावती और अखिलेश के साथ गढ़बंधन करने के लिए तैयार लेकिन कांग्रेस के साथ नहीं, बताई वजह… जानिए

उत्तरप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले यह और इसको लेकर राजनीति के गलियारे में चर्चा तेज हो गई है। उसी को लेकर हाल ही में सम्भल के संसद ने शौकत अली ने कहा था कि असुद्दीन ओवेसी की सरकार और BSP के नेताओ के साथ उनकी बातचीत भी चल रही है।

asaduddin owaisi बीएसपी के गठबंधन के लिए भी तैयार है। मीडिया से बात करते हुए Aimim नेता से इस बारे में सवाल किया गया कि आपकी इडोलीजिलम किसके साथ ज्यादा होती है। कोंग्रेस से या फिर बसप पार्टी से। इस बारे में असुद्दीन ओवेसी ने जवाब देते हुए कहा है कि हमने congress पार्टी

asaduddin owaisi and bsp

को बहुत ही पहले ही अलविदा कह दिया है। अब सवाल ही महि होता है कि हम कोंग्रेस पार्टी के साथ जाए। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा हैं कि अब उत्तरप्रदेश की जनता को ऐसी सरकार मिले और जिन 5 सालों में गरीब लोग परेशान हुए है अब उनके साथ ऐसा बिल्कुल भी ना हो।

गठबन्धन की बात तो यह है कि यह तो बाद में पता चलेगा कि किसके साथ गठबंधन होगा। उनसे आगे सवाल किया गया कि आप किसको सेक्युलर मानते हैं। राहुल गांधी, मायावती, अखिलेख यादव या फिर योगी को।

sp and bsp alliance

उन्होंने आगे जवाब कहा है कि मैं इस बात के लिए दावा नहीं करता हूं कि मैं दूध का धुला हुआ हूं और मैं कोई नेक बंदा भी नही हूं लेकिन यह अ’ल्लाह का बहुत बड़ा करम है कि उन्होंने मेरे गु’ना’हों को छू’पाकर रखा हुआ है।

Leave a Comment