गुजरात में असदुद्दीन ओवैसी का खुला खाता, AIMIM ने अहमदाबाद में लगाया चौका

गुजरात निकाय चुनाव 2021 में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी बंपर जीत की तरफ बढ़ रही है । वही दूसरी ओर cONGRESS को बड़ा AAP पार्टी के कारण बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है । सभी छह नगर निगम में बीजेपी ने अधिकतर सीटों पर पहले की ही तरह कब्ज़ा कर लिया है ।

हालांकि सूरत में आम आदमी पार्टी ( AIMIM ) ने चौकाया है तो वही Asaduddin Owaisi की पार्टी AIMIM आल इंडिया मजलिस इत्तेहाद उल मुस्लिमीन ने पहले ही चुनाव में सबको चौकाते हुए बड़ी जीत दर्ज की है । AIMIM ने गुजरात नगर निगम में चौका लगाया है । गुजरात के अहमदाबाद के जमालपुर में AIMIM के चारों उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है ।

asaduddin owaisi gujrat news 2021
asaduddin owaisi gujrat news 2021

अब तक अहमदाबाद की 192 सीटों में 141 के नतीजे सामने आ चुके है। बीजेपी ( BJP )ने अब तक 116 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। जबकि कांग्रेस ( Congress )को मात्र 21 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है ।गुजरात मे छह नगर निगम चुनाव में कुल 576 सीटों में अब तक 300 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने ये जानकारी दी । कांग्रेस ( Congress ) अब तक 36 सीट जीत चुकी है। बता दे, सूरत में कांग्रेस एक भी सीट नही जीत स्की है। वही आम आदमी पार्टी ( AAP ) ने सभी को चौकाते हुए 21 सीट दर्ज कर चुकी है । बहुजन समाज पार्टी बसपा ( BSP ) ने जामनगर की तीन सीटों पर जीत दर्ज की है।

asaduddin owaisi gujrat
asaduddin owaisi gujrat

अहमदाबाद में कुल 192 सीटों, राजकोट में 72 , जामनगर में 64, भावनगर में 52 , बड़ोदरा में 76 और सूरत में 120 सीटों पर 21 फरवरी को मतदान हुआ था ।

Leave a Comment