बाहुबली नेता पूर्व सांसद अतीक अहमद AIMIM में हुए शामिल, अतीक अहमद ने कहा- असदुद्दीन ओवैसी की काबिलियत और दूरदर्शित्ता से प्रभावित होकर …

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सि’यासी दल और भी ज्यादा स’क्रीय हो चुके है। इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन जो पार्टी की सदस्यता भी दिलाई है । बता दे, अतीक अहमद प्रयागराज जे’ल में भी बं’द है।

ओवैसी ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान यह ऐलान भी किया है। वही जानकारी के मुताबिक, शाइस्ता परवीन को Aimim प्रयागराज पश्चिम सीट से उम्मीदवार भी बना सकती है। बता दे कि असदुद्दीन ओवेसी आज यूपी के दौरे पर है। वह तीन दिनों तक यूपी में रहेंगे और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात कर आगामी चुनाव की चर्चा करेंगे।

atiq ahmad join asaduddin owaisi

बता दे, AIMIM में पूर्व सांसद अतीक अहमद पुरे परिवार समेत शामिल हुए है। उत्तरप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी जमीन को तैयार करने के लिए असदुद्दीन ओवैसी पहले दिन अयोध्या जम्पद में दस्तक दे रहे है। उन्होंने रुदौली विधानसभा से अपना शेर अफगन को अपना प्रत्याशी को भी घोषित किया है।

जहां पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी सबसे ज्यादा है। लम्बे समय से इस सीट पर समाजवादी पार्टी पर भी कब्जा है।बात दे कि असुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में आगे कहा है कि यूपी में भाज’पा को हराना ही हमारा लक्ष्य है। यूपी में अब हमारा संगठन बहुत ही ज्यादा मजबूत है।

atiq ahmad join asaduddin owaisi

इसके अलावा उन्होंने हिं’दुओ को टिकट देने के।प्रश्न पर कहा है कि हम।उन्हें टिकट क्यो नही देंगे आखिरकार वो भी हमारे भाई है। आपको बता दे कि हुबली और बेलगांम से भी निकाय चुनाव में Aimim की पार्टी में 4 सीटों पर जीतकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराइ है।

Leave a Comment