VIDEO: सड़क किनारे बोरा ओढ़कर सो रहा था गरीब, लोगों ने लाश समझ लिया, फिर …

कोरोना काल मे एक तरफ लोगो को घर से बाहर न निकलने को लेकर जोर दिया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी है जो अपनी जान को परवाह किए बगैर ही सड़क को अपना आशियाना बनाए हुए बैठे है। आइए जानते है उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले की खबरे जहाँ पर बीते दिन ही एक वीडियो सोशलमीडिया पर काफी वायरल भी हुआ है।

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगो की हंसी भी नही रुकी तो किसी ने इसको गम्भीर बताया है। गाजियाबाद जिले से एक घटना सामने आई है। जहाँ पर एक व्यक्ति सड़क किनारे सफेद चादर ओढ़कर सो रहा था तो लोगो ने गलती से उसे लाश समझ लिया।

 

सफेद बोरे को ओढ़कर सो रह इस शख्स को देखकर वहां से गुजर रहा हर कोई आदमी सकते में पड़ गया। इसे देखकर लोगो की भीड़ जमा हो गई। किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस आई और जब उसके शरीर से चादर हटाई तो वो शख्स जाग गया सब लोग देखकर हैरान रह गए।

body lying on roadside


बाद में पुलिस वाले ने शख्स को वहां जाने से कहा ओर लोग अपने अपने काम पर निकल गए। इसका वीडियो वायरल हो गया। बाद में वोशक्स कहता है कि नींद खराब कर दी।ट्विटर पर शख्स ने लिखा है कि तेरी जमीन पर मुझे दो गज जमीन भी मयस्सर नही हुई, उठाने को फरिश्ते भेज दिए।

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा है कि अगर सोना था तो ढंग से सो लेता यार। एक ने लिखा है कि चलती राहों में यही आंख लगी है काफिर भीड़ लोगो को हटा दो मैं जिंदा हूं।

 

Leave a Comment