वापस जाओ और पढाई करो- जब नसीरुद्दीन शाह से बोल पड़े दिलीप कुमार, फिल्मों में न आने की दी थी सलाह

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर दिवगंत दिलीप कुमार ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से खूब लोगो का दिल भी जीता है। दिलीप कुमार को ट्रेजेडी किंग के नाम से भी जाना जाता है। वह सिर्फ भारत मे ही नही बल्कि अवनी एक्टिंग की वजग से वह

विदेशो में काफी ज्यादा लोकप्रिय रहे है। जब उन्होंने नसरुद्दीन शाह को बॉलिवुड में देखा था तो उन्होंने एक्टर को यहां पर नही आने के लिए कहा था। इसके साथ ही उनसे कहा कि वह घर जाकर पढ़ाई करें। दिलीप कुमार से जुड़ी इन बात का खुलासा खुद नसरुद्दीन शह ने

dilip kumar naseeruddin shah

मशहूर क्रिटिक सैफ महमूद को लिंक लीगल बियोंड लॉ के सिलसिले में दिए अपने एक इंटरव्यू में दिया था।नसीरुद्दीन शाह ने दिलीप कुमार के बारे में बटते हुए कहा कि मुझे देखकर उन्होंने कहा मुझे लगता है कि तुम्हे वापस भी जाना चाहिए और पढ़ाई करनी चाहिए।

अच्छे परिवारी से ताल्लुक रखने वाले लोगो को एक्टर बनने की कोशिश नही करनी चाहिए। ऐसे में मैं उनसे यह पूछ ही नही पाया था कि वह खुद किस तरह एक्टर बने है।बता दे कि नसरुद्दीन शह से जब इस मामले में बारे में पूछा गया कि क्या आपने

कभी दिलीप कुमार के सामने इसको कहा तो एक्टर ने कहा कि मेरे मैं इतनी हिम्मत नही थीमैं उनसे बहुत ही ज्यादा डरता था। वह हम सभी से ऊपर भी है। बता दे कि नसरुद्दीन शाह और दिलीप कुमार ने फ़िल्म कर्मा में एक साथ काम भी किया है।

Leave a Comment