करोड़ो की कार में चिड़िया ने दिए अंडे, दुबई के प्रिंस ने कहा- बच्चों के बड़े होने तक नहीं चलेगी कार

Hamdan bin Mohammed Al Maktoum  का सोशल मीडिया पर सुर्खिया में बने हुए है । उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि प्रिंस ने एक बेजुबाँ पक्षी के लिए अपनी कीमती और पसंदीदा कार को भी छोड़ दिया है। दरअसल, बता दे कि प्रिंस Hamdan bin Mohammed Al Maktoum  की मर्सिडीज की विंसशील्ड पर चिड़िया ने घोंसला बना दिया है।

यह देखकर प्रिंस Hamdan bin Mohammed Al Maktoum  ने उसे परेशान नही करने का निर्णय लिया है और कार में बैठने से मना कर दिया है। प्रिंस Hamdan bin Mohammed Al Maktoum  का कहना है कि उनकी कार में चिड़िया आराम से अपना परिवार बढ़ाए।

news dubai crown prince sheikh hamdan bin mohammed bin rashid al maktoum

उन्होंने कार को साइड में खड़ा कर दिया है और कर्मियों को निर्देश दिया है कि इस कार को कोई भी नही छुए। जब तक चिड़िया के बच्चे बड़े नही हो जाते है। प्रिंस  Hamdan bin Mohammed Al Maktoum  नेसोशल मीडिया पर कार में बैठी चिड़िया और उसके बच्चे का वीडियो शेयर भी किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fazza (@faz3) on

Leave a Comment