कौन हैं 10 सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, जानिए वसीम अकरम और वक़ार यूनिस टॉप-10 में कौनसे स्थान पर है

क्रिकेट दुनियाका तीसरा सबसे लोकप्रिय भी खेल है। फुटबॉल और रग्बी दुनिया के पहले और दूसरे सबसे लोकप्रिय खेल भी माने जाते है। cricket के सभी प्रारूपों में जैसे टेस्ट, वनडे ओर टी 20 में कुल मिलाकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले 10गेंदबाजो में 3 स्पिनर भी है और 7 गेंदबाज है। आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे है।

सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैय्या मुरलीधरन 1347 विकेटों के साथ पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न है जिन्होंने 1001 विकेट अपने नाम किए है। अनिल कुंबले 956 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर है जबकि चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैगग्राथ है। उन्होंने 949 विकेट अपने नाम किए। पांचवे स्थान पर 916 विकेटों के साथ पाक बॉलर वसीम अकरम है।

highest wicket taker in test

छठे नंबर पर साउथ अफ्रीका के आल राउंडर शॉन पॉलक है इन्होने 423 मैचों में 829 विकेट लिए है। सांतवे स्थान पर वकार यूनिस है। आंठवे नंबर पर चामिंडा वास है जिन्होंने 789 विकेट यह श्रीलंका के तेज गेंदबाज है। नवे नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन है जो अब तक 754 विकेट ले चुके है। वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श 10 वे नंबर पर है। इन्होने 337 मैचों में 746 विकेट लिए है।

यह अलग बात है कि इन टॉप 10 क्रिकेटरों में 10 में से 3 स्पिनर भी है। वसीम अकरम :- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 460 मैचों में 23.57 के औसत से 916 विकेट भी लिए है। एक पारी में उनका बेस्ट भी प्रदर्शन भी रहा है। उन्होंने 119 रन देकर 7 विकेट भी रहे है। वसीम अकरम सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवे स्थान पर है उन्होंने 460 मैचों में 916 विकेट लिए। है

highest wicket taker in test

एक ही पारी में ही उससे भी अधिक विकेट लेने में कारनामा अकरम ने 31 बार भी किया है। वह टेस्ट क्रिकेट में 5 बार 10 से अधिक विकेट भी लिए है।वकार यूनुस:_ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने कुल 349 मैचों में 23.70 औसतसे 789 विकेट भी लिए है। वक़ार यूनिस सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सांतवे स्थान पर है।

मुथैया मुरलीधन :- श्रीलंका के ऑफ स्पिन मुथैया मुरलीधनने अपने क्रिकेट करियर में कुल 495 मैच भी खेले है। मुथैया ने अपने क्रिकेट करियर मे 22.86 के औसत से 1347 विकेट भी लिए है। एक पारी में उनका प्रदर्शन 51 रन देकर 9 विकेट भी हासिल किए है।

वही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में उन्होने 22 बार 10 या उससे अधिक विकेट भी हासिल किए है। उन्हें सर्वाधिक श्रेठ गेंदबाजो में शुमार किया जाता है। बता दे कि उन्हें क्रिकेट इतिहास बेस्ट ऑफ स्पिनर भी कहा जाता है।

Leave a Comment