इनाबत खालिक ने रचा इतिहास, बनी पहली महिला अफसर जिसे मिली ऑडिट विभाग में नियुक्ति, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख में हुआ पहली …

इस दौर में पुरूषों की बराबरी में महिलाए आगे आ रही है। महिलाओं को हर क्षेत्र में ऊंचा दर्जा दिया जा रहा है महिलाएं अब जिलों औऱ देशो की पहचान बन रही है। जम्मु कश्मीर में भी एक मुस्लिम महिला (inabat khaliq)ने एक नया इतिहास रचा है। यहां पर पहली बार जम्मू कश्मीर और लद्दाख के प्रिंसिपल अकॉन्टेड जर्नल के ऑफिस में कश्मीरी महिला की नियुक्ति की गई है।

कश्मीर की रहने वाली इनाबत खालिक (inabat khaliq ias) को बटोर डिप्टी अकाउंटेंट जनरल नियुक्त किया गया है। बात दे कि इनाबत ने साल 2018 में बेच की इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स ऑफिसर है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि करीब एक हफ्ते पहले उनकी पोस्टिंग इए ऑर्डर जारी किए गए थे।

inabat khaliq

इनाबत घाटी के जाने माने डॉक्टर, अब्दुल खलीक की बेटी (inabat khaliq kashmir) है। वह सरकारी कॉलेज में मेडिसिन के प्रोफ़ेसर रह चुके है। खलीक की स्कूली पढ़ाई श्रीनगर में स्थित मेलिसन गर्ल्सस्कूल से हुई है। बता दे कि ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही वह साल 2016 में यूपीएससी परीक्षा का एग्जाम दिया। पहली ही बार मे उन्होंने कम रेंक हासिल की।

उस वक्त में उन्हें भारतीय रेल में नियुक्ति मिल गई थी। वह अपनी रेंक से संतुष्ट नही थी । उन्होंने 2017 में फिर कोशिश की इस बार उनकी रेंक 378 थी।मेरित लिस्ट के बाद उनकी पहली पासन्द इंडीयन फॉरेन सर्विस थी। आपको बता दे कि इनाबत के ट्विटर हैंडल से पता चला है कि उन्हें किताब, पड़ने ,लिखने और ट्रेवलिंग का शोक है।

inabat khaliq

वह कश्मीर में उन लोगो मे शामिल है जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को पास किया है और आईएस (inabat khaliq ias)बनी है।बता दे कि साल 2019 की परीक्षा यूपीएससी का रिजल्ट में बीते दिनों ही आया है। जिंसमे 44 मुस्लिम लड़के और लड़कियों ने बाजी मारी है। inabat khaliq, inabat khaliq wikipedia, inabat khaliq biography, inabat khaliq ias, inabat khaliq ias kashmir, inabat khaliq kashmir

Leave a Comment