अब्दुल अलीम की मेहनत रंग लाई, जिस कंपनी में थे सिक्योरिटी गार्ड, आज उसी में है टेक ऑफिसर

जिंदगी में कोई काम सीखने की भी उम्र नही होती है । जो कुछ भी आप अपने लिए सीखते है उसको कोई ले भी नही सकता है। इंसान का हुनर एक ऐसी कला है जिसकी वजह से उसको पहचान भी जाता है और उसको मेहनत भी रंग लाती है। अब्दुल आलिम की भी यही मिसाल है।

जो वर्तमान में Zoho कम्पनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है। लेकिन इससे पहले वो कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड भी रहे है। अब उनकी यही कहानी बहुत से लोगो को जिंदगी में आगे बढ़ने की भी हिम्मत दे रही है। मीडिया से बात करते हुए अब्दुल ने बताया है कि साल 2013 में उन्होबे जब अपना घर छोड़ा तो उनके पास सिर्फ 1000 हजार रुपए थे।

inspiration STORY

उन्होंने सिर्फ 10 तक पढ़ाई की है । एक रोज कम्पनी के सीनियर कर्मचारी ने अब्दुल से पूछा कि मैं तुम्हारी आँखों से कुछ देख सकता हूं और आलिम से कुछ कम्प्यूटर की पढ़ाई के लिए भी पूछा। आलिम ने बताया कि उन्होने बहुत कम HTML के बारे में पढ़ा है। फिर आलिम की जिंदगी में एक मोड़ आया।

आलिम में भी सीखने की लगन थी। इसलिए सीनियर कर्मचारी भी उसे सिखाना चाहते थे। इसके बाद आलिम हर दिन सिक्योरिटी गार्ड की 12 घण्टे की ड्यूटी करने के बाद उनसे कोडिंग भी सीखने लगे। 8 महीने तक सीखने के बाद आलिम ने एक ऐप भी बनाया।

inspiration STORY

जिसे सीनियर कर्मचारी ने पसंद किया और आलिम का एक इंटरव्यू मैनेजर के साथ तय भी किया । आलिम ने उस इंटरव्यू को पास भी किया और अब उन्हें Zoho कॉरपोरेशन में 8 साल हो गए है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उनके जज्बे को सलाम कररहे है ।

Leave a Comment